अमित शाह, बोले – देश में सबसे अधिक राजनीतिक हिंसा बंगाल में, पैसों का ममता दें हिसाब

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल दौरे के क्रम में राजनीतिक हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. यह भेंट शहर के आइसीसीआर सभागार में हुई. अमित शाह ने बीरभूम सहित दूसरे जिलों के राजनीतिक हिंसा प्रभावित लोगों से भेंट की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि देश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 6:34 PM

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल दौरे के क्रम में राजनीतिक हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. यह भेंट शहर के आइसीसीआर सभागार में हुई. अमित शाह ने बीरभूम सहित दूसरे जिलों के राजनीतिक हिंसा प्रभावित लोगों से भेंट की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों से अधिक राजनीतिक हिंसा पश्चिम बंगाल में हो रही है. उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर राजनीतिक हिंसा करने का आरोप लगाया और चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इसी राजनीतिक हिंसा के कारण बंगाल से लेफ्ट फ्रंट का सफाया हो गया, यही हाल इनका होगा.

अमित शाह ने कहा कि आप अगर ऐसा सोचते हैं कि ऐसा करके भाजपा को दबा दोगे, रोक दोगे तो ऐसा नहीं कर पाओगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस समझती है कि वह विरोध कर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह तोड़ देगी तो यह उनकी भूल होगी. अमित शाह ने ममता बनर्जी से कहा कि वे राज्य की जनता को बतायें कि केंद्र के मद से आये पैसों का राज्य से क्या किया.

Next Article

Exit mobile version