एसआइ को फंसाने के लिए छात्रा ने रची थी साजिश

कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थाना के सब-इंस्पेक्टर तपन शील के खिलाफ दुष्कर्म की धमकी देने के मामले में नया मोड़ सामने आया है. छात्रा ने अपना बयान बदलते हुए कहा है कि एसआइ को नैहाटी से हटाने के लिए उसने साजिश रची थी और यह सब उसने अपने वकील सुकुमार विश्वास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 10:52 AM
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थाना के सब-इंस्पेक्टर तपन शील के खिलाफ दुष्कर्म की धमकी देने के मामले में नया मोड़ सामने आया है. छात्रा ने अपना बयान बदलते हुए कहा है कि एसआइ को नैहाटी से हटाने के लिए उसने साजिश रची थी और यह सब उसने अपने वकील सुकुमार विश्वास के कहने पर किया था.

अपने इस कार्य के लिए छात्रा ने माफी मांगी है. इस संबंध में बुधवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बैरकपुर पुलिस के उपायुक्त (खुफिया विभाग) अजय ठाकुर ने बताया कि मोबाइल से मैसेज भेजने की घटना एक साजिश थी. युवती ने किसी और नंबर सेभ किया था और नाम के जगह पर छात्रा ने एसआइ तपन शील का नंबर सेभ किया था, जिससे मैसेज आने पर तपन शील का नंबर दिखता था.

छात्रा ने पूछताछ में बताया कि उसकी मां व मामा के बीच झगड़ा हुआ था और उसकी मां ने मामा के खिलाफ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी, लेकिन मामले के एसआइ तपन शील उनकी बातों को नहीं सुन रहा था. इसलिए उनके वकील ने एसआइ को थाने से हटाने के लिए यह साजिश रची थी.

Next Article

Exit mobile version