नारद कांड: सीबीआइ कार्यालय पहुंचे पूर्व परिवहन मंत्री, मदन मित्रा से पूछताछ
कोलकाता: सारधा कांड के बाद अब नारद कांड मामले की जांच के तहत सीबीआइ की ओर से राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा से पूछताछ की गयी. सूत्रों के अनुसार पूछताछ के लिए सीबीआइ की ओर से श्री मित्रा को गत मंगलवार को नोटिस भेजी गयी थी और शुक्रवार […]
कोलकाता: सारधा कांड के बाद अब नारद कांड मामले की जांच के तहत सीबीआइ की ओर से राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा से पूछताछ की गयी. सूत्रों के अनुसार पूछताछ के लिए सीबीआइ की ओर से श्री मित्रा को गत मंगलवार को नोटिस भेजी गयी थी और शुक्रवार तक सीबीआइ कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया था. शुक्रवार के पहले यानी बुधवार को ही वह निजाम पैलेस स्थित सीबीआइ कार्यालय पहुंच गये. वह सुबह करीब 11.50 बजे सीबीआइ कार्यालय पहुंचे थे, जहां कुछ घंटों तक उनसे पूछताछ की गयी.
कई मसलों को लेकर पूछे गये सवाल :मदन मित्रा अकेले ही सीबीआइ कार्यालय आये थे. उनके साथ कोई परिजन, सहयोगी व बॉडीगार्ड नहीं था. सीबीआइ सूत्रों के अनुसार नारद स्टिंग ऑपरेशन से संबंधित विभिन्न मसलों को लेकर पूर्व परिवहन मंत्री से प्रश्न पूछे गये. कथित तौर पर नारद स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में मदन मित्रा को रुपये लेते दिखाया गया है. यह रुपये उन्होंने कब लिये, क्यों लिये, कहां खर्च किये, बर्दवान के पूर्व पुलिस अधीक्षक एसएमएच मिर्जा और नारद न्यूज के प्रमुख मैथ्यू सैम्युअल के साथ उनका परिचय कैसे हुआ. मैथ्यू सैम्युअल से उन्हें किसने मिलवाया था. मैथ्यू को तत्कालीन मंत्री ने किसी बात का आश्वासन दिया था क्या? ऐसे कई सवालों के जवाब मदन मित्रा से मांगे जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि पूूछताछ के मसले को लेकर आधिकारिक तौर पर सीबीआइ की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. हालांकि उनकी ओर से संकेत जरूर दिया गया है कि जरूरत पड़ने पर वह उनसे दोबारा पूछताछ कर सकते हैं.
सीबीआइ को किया सहयोग : सीबीआइ कार्यालय से बाहर निकलने के दौरान संवाददाताओं से मुखातिब हुए पूर्व परिवहन मंत्री ने कहा कि उन्होंने सीबीआइ को पूरा सहयोग किया है और आगे भी करेंगे. उन्होंने कहा कि सीबीआइ की चिट्ठी मिली थी, बुधवार की सुबह ही वह सीबीआइ कार्यालय आ गये. शारीरिक अवस्था ठीक नहीं होने की वजह से सीबीआइ कार्यालय जाने से पहले वे चिकित्सक के पास गये थे. सीबीआइ अधिकारियों से हुई बातचीत के मसले पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.
सारधा कांड में गिरफ्तार हो चुके हैं मदन : सारधा चिटफंड कांड मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता मदन मित्रा गिरफ्तार हो चुके हैं. वे कई महीनों तक न्यायिक हिरासत में रहे थे. नारद स्टिंग ऑपरेशन की जारी वीडियो में कथित तौर पर उन्हें रुपये लेते हुए दिखाया गया है. सीबीआइ द्वारा नारद कांड में उनकी संलिप्तता का पता लगाने के लिए पूछताछ की गयी.
शुभेंदु को भी तलब
राज्य के मौजूदा परिवहन मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के नेता शुभेंदु अधिकारी को भी पूछताछ के लिए सीबीआइ द्वारा नोटिस भेजा गया है. उन्हें भी शुक्रवार तक सीबीआइ कार्यालय आने की बात कही गयी है. गौरतलब है कि गत सोमवार को नारद कांड की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की ओर से शुभेंदु अधिकारी से पूछताछ की गयी थी. ध्यान रहे कि नारद स्टिंग मामले में मंत्री शोभन चटर्जी, सुब्रत मुखर्जी और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम (बॉबी), सांसद मुकुल राय से पूछताछ की जा चुकी है.