हमने 2022 तक नया भारत बनाने का संकल्प लिया है और इसे हम हर हाल में पूरा करेंगे. श्री मेघवाल ने कहा कि इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए संसदीय कार्य मंत्रालय देश भर में 39 स्थानों पर ‘नया भारत- हम करके रहेंगे’ की थीम पर प्रदर्शनी/सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नया भारत निर्माण के संकल्प को पूरा करने के लिए शुरू किये गये अभियान को बढ़ावा देना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस नया भारत निर्माण का आह्वान किया है, उस संकल्प को पूरा करने के लिए समाज के हर वर्ग को एक साथ काम करना होगा.
Advertisement
2022 तक नया भारत बनाने का संकल्प होगा पूरा
कोलकाता. केंद्रीय संसदीय कार्य, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बुधवार को महानगर में ‘नया भारत- हम करके रहेंगे’ पर आधारित प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम के उदघाटन समारोह के दौरान कहा कि केंद्र सरकार देश को भ्रष्टाचार, गरीबी, गंदगी, सांप्रदायिकता, आतंकवाद और जातिवाद से मुक्त करना […]
कोलकाता. केंद्रीय संसदीय कार्य, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बुधवार को महानगर में ‘नया भारत- हम करके रहेंगे’ पर आधारित प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम के उदघाटन समारोह के दौरान कहा कि केंद्र सरकार देश को भ्रष्टाचार, गरीबी, गंदगी, सांप्रदायिकता, आतंकवाद और जातिवाद से मुक्त करना चाहती है और इसके लिए हर किसी को संकल्प से सिद्धि से जोड़ने का प्रयास कर रही है.
गौरतलब है कि संसदीय कार्य मंत्रालय के दृश्य-श्रव्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) और इस्टर्न कोलफिल्ड्स इंडिया लिमिटेड ने महानगर में संयुक्त रूप से ‘संकल्प से सिद्धि’ कार्यक्रम तथा चित्रमय प्रदर्शनी का आयोजन किया है, जिसका केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ‘स्वभूमि’ परिसर में किया. ‘स्वभूमि’ परिसर में यह आयोजन 17 सितंबर तक जनसाधारण के लिए प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा. इस मौके पर आयोजित प्रदर्शनी में डीएवीपी ने विभिन्न कल्याण योजनाओं को दर्शाते देश की प्रगति-विषयक चित्र प्रदर्शित किये हैं. कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों ने कुल 82 मंडप लगाये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement