पार्थ को मिली पूजा में छुट्टी
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में ममता बनर्जी ने साफ कर दिया था कि पूजा के समय तृममूल कांग्रेस के सभी नेता अपने-अपने इलाके में रहेंगे. किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस के महासिचव पार्थ चटर्जी को पांच दिनों की विशेष छुट्टी मिली है. इसका […]
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में ममता बनर्जी ने साफ कर दिया था कि पूजा के समय तृममूल कांग्रेस के सभी नेता अपने-अपने इलाके में रहेंगे. किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस के महासिचव पार्थ चटर्जी को पांच दिनों की विशेष छुट्टी मिली है. इसका उपयोग वह रोम घूमने में करेंगे. तृममूल कांग्रेस के अंदर अभी यही खबर ब्रेकिंग न्यूज की तरह है कि पूजा में केवल पार्थ चटर्जी को ही छुट्टी मिली. लिहाजा नाकतला उदयन संघ के पंडाल में इस बार वह नजर नहीं आयेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में पार्थ चटर्जी की पत्नी का निधन हुआ है. बेटी मां के काफी करीब थी. वह उनको भूल नहीं पा रही है. हमेशा अपनी मां की याद में खोयी रहती है. ऐसे में दुर्गापूजा के दौरान उसे अपनी मां की बेहद याद आयेगी, जिससे ध्यान हटाने के लिए ममता बनर्जी ने पार्थ को बेटी के साथ रोम जाने की अनुमति दी है. लिहाजा बाप बेटी का टिकट कट गया है.
पांच दिन रोम के विभिन्न स्थानों को घूमने के बाद दोनों लोग कोलकाता वापस लौंटेंगे. हालांकि पार्टी के अंदर और प्रशासनिक रूप से कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पार्थ चटर्जी के कंधों पर है. ऐसे में जब तक वो प्लेन में बैठ नहीं जाते, तब तक यह कहना मुश्किल है कि वो जा रहे हैं. हालांकि कुछ दिन पहले इसी तरह की छुट्टी शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम को मिली थी. फिरहाद को हज करने के लिए मुख्यमंत्री ने छुट्टी दी थी. बाकी नेताओं के लिए पार्टी सुप्रीमो का स्टैंडिग आर्डर पूजा के समय अपने इलाके में रहने और सांप्रदायिक सौहार्द बरकरार रखने की है.