स्कूल में दो दोस्त भिड़े एक पहुंचा अस्पताल

जलपाईगुड़ी. स्कूल चलने के दौरान ही दो मित्रों में मारामारी की घटना सामने आयी. आरोप है कि एक मित्र ने दूसरे को कनपट्टी के नीचे व सीने पर जोर से घूसा मारा. इससे अभिजीत राय नामक नौवीं कक्षा का छात्र बेहोश हो गया. यह घटना धूपगुड़ी ठाकुरपाट विद्यालय की है. पहली घंटी में इस तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 10:55 AM
जलपाईगुड़ी. स्कूल चलने के दौरान ही दो मित्रों में मारामारी की घटना सामने आयी. आरोप है कि एक मित्र ने दूसरे को कनपट्टी के नीचे व सीने पर जोर से घूसा मारा. इससे अभिजीत राय नामक नौवीं कक्षा का छात्र बेहोश हो गया.

यह घटना धूपगुड़ी ठाकुरपाट विद्यालय की है. पहली घंटी में इस तरह की घटना से स्कूल में सनसनी फैल गयी. बेहोश अभिजीत को बेहोशी की हालत में दूसरी मंजिल से उतार कर शिक्षक कक्ष में लाया गया. इसके बाद उसे धूपगुड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ. जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में लाये जाने के बाद उसे होश नहीं आने से उसे सिलीगुड़ी के उत्तर बंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. किस बात को लेकर दो दोस्त में झगड़ा हुआ, इसकी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version