रांची जा रही बस पलटी, 25 घायल
हावड़ा. बुधवार रात कोलकाता से रांची जा रही बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. इस दुर्घटना में 25 यात्री घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए उलबेड़िया महकमा व बागनान अस्पताल में भरती कराया गया है. हालांकि घायलों की हालत गंभीर नहीं है. छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाइब्रेरी मोड़ के पास बस […]
हावड़ा. बुधवार रात कोलकाता से रांची जा रही बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. इस दुर्घटना में 25 यात्री घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए उलबेड़िया महकमा व बागनान अस्पताल में भरती कराया गया है.
हालांकि घायलों की हालत गंभीर नहीं है. छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाइब्रेरी मोड़ के पास बस का सामने का पहिया फट गया, जिससे अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर से टकराते हुए पलट गयी. यात्रियों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि बस में आग भी लगी थी. हालांकि इसके पहले सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही.