profilePicture

अंडाल एयरपोर्ट: 300 करोड़ निवेश करेगी सरकार

कोलकाता. अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट को बचाने के लिए राज्य सरकार ने 300 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है. गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दे दी गयी. गौरतलब है कि राज्य के पहले प्राइवेट एयरपोर्ट निर्माता संस्था बंगाल एयरोट्रोपोलिस (बीएपीएल) ने कर्ज के बोझ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 10:45 AM
कोलकाता. अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट को बचाने के लिए राज्य सरकार ने 300 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है. गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दे दी गयी. गौरतलब है कि राज्य के पहले प्राइवेट एयरपोर्ट निर्माता संस्था बंगाल एयरोट्रोपोलिस (बीएपीएल) ने कर्ज के बोझ से मुक्ति के लिए राज्य सरकार से आर्थिक सहायता की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल आैद्योगिक विकास निगम को एक प्रस्ताव भेजा था. बीएपीएल ने राज्य सरकार की हिस्सेदारी बढ़ाने का प्रस्ताव देते हुए सरकार से 300 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का आवेदन किया था.

पश्चिम बंगाल आैद्योगिक निगम ने बीएपीएल के इस आर्थिक पैकेज के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए उसे राज्य सरकार के पास भेज दिया था. अब राज्य सरकार ने भी उसे प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाते हुए मंत्रिमंडल में इसे मंजूरी दे दी है.

यह निवेश पश्चिम बंगाल आैद्योगिक निगम के माध्यम से ही किया जायेगा. इस संबंध में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि हवाई यात्रा करनेवालों की संख्या अब काफी बढ़ गयी है. अगर जल्द ही एयरपोर्ट की संख्या नहीं बढ़ायी गयी, तो आकाश पथ पर सफर करना कठिन हो जायेगा. वर्तमान में समय की काफी कमी है आैर कोई भी समय नष्ट करना नहीं चाहता है. इसलिए हम लोगों ने न केवल अंडाल एयरपोर्ट में निवेश करने का फैसला लिया है, बल्कि राज्य में आैर भी कई छोटे-छोटे एयरपोर्ट बनाने का भी सरकार मन बना रही है. जहां से छोटे विमानों का संचालन किया जायेगा. इसके साथ ही बेहला समेत अन्य वर्तमान छोटे एयरपोर्ट का विकास भी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version