अंडाल एयरपोर्ट: 300 करोड़ निवेश करेगी सरकार
कोलकाता. अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट को बचाने के लिए राज्य सरकार ने 300 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है. गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दे दी गयी. गौरतलब है कि राज्य के पहले प्राइवेट एयरपोर्ट निर्माता संस्था बंगाल एयरोट्रोपोलिस (बीएपीएल) ने कर्ज के बोझ से […]
पश्चिम बंगाल आैद्योगिक निगम ने बीएपीएल के इस आर्थिक पैकेज के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए उसे राज्य सरकार के पास भेज दिया था. अब राज्य सरकार ने भी उसे प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाते हुए मंत्रिमंडल में इसे मंजूरी दे दी है.
यह निवेश पश्चिम बंगाल आैद्योगिक निगम के माध्यम से ही किया जायेगा. इस संबंध में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि हवाई यात्रा करनेवालों की संख्या अब काफी बढ़ गयी है. अगर जल्द ही एयरपोर्ट की संख्या नहीं बढ़ायी गयी, तो आकाश पथ पर सफर करना कठिन हो जायेगा. वर्तमान में समय की काफी कमी है आैर कोई भी समय नष्ट करना नहीं चाहता है. इसलिए हम लोगों ने न केवल अंडाल एयरपोर्ट में निवेश करने का फैसला लिया है, बल्कि राज्य में आैर भी कई छोटे-छोटे एयरपोर्ट बनाने का भी सरकार मन बना रही है. जहां से छोटे विमानों का संचालन किया जायेगा. इसके साथ ही बेहला समेत अन्य वर्तमान छोटे एयरपोर्ट का विकास भी किया जायेगा.