हाइकोर्ट में नियुक्त होंगे छह नये न्यायाधीश

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट के कार्यनिर्वाही मुख्य न्यायाधीश निशिथा म्हात्रे की मांग को स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार ने यहां छह नये न्यायाधीश नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से न्यायाधीशों की तालिका भी भेज दी गयी है, इनमें वरिष्ठ वकील सब्यसाची भट्टाचार्य, प्रतीक प्रकाश बनर्जी, राजशेखर मंथ, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 10:46 AM
कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट के कार्यनिर्वाही मुख्य न्यायाधीश निशिथा म्हात्रे की मांग को स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार ने यहां छह नये न्यायाधीश नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से न्यायाधीशों की तालिका भी भेज दी गयी है, इनमें वरिष्ठ वकील सब्यसाची भट्टाचार्य, प्रतीक प्रकाश बनर्जी, राजशेखर मंथ, राजश्री भारद्वाज, शेखर बी सराफ व मौसमी भट्टाचार्य शामिल हैं. बहुत जल्द सरकारी प्रक्रियाएं पूरी कर इन्हें न्यायाधीश का पद सौंपा जायेगा.

गौरतलब है कि लंबे समय से हाइकोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति रुकी हुई थी. इसे लेकर हाइकोर्ट की कार्यनिर्वाही मुख्य न्यायाधीश निशिथा म्हात्रे के साथ-साथ न्यायाधीश संजीव बनर्जी व न्यायाधीश दीपंकर दत्ता ने भी नाराजगी व्यक्त की थी.

साथ ही हाइकोर्ट के वकीलों ने भी सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाया था और उसे केंद्र सरकार के पास भेजा था. अाखिरकार, केंद्र सरकार ने उनकी मांगों को स्वीकार लिया है, इससे हाइकोर्ट के वकीलों में भी खुशी की लहर है.

Next Article

Exit mobile version