Advertisement
कोलकाता : जाने क्यों माकपा ने ऋतब्रत को पार्टी से निकाला
कोलकाता : माकपा ने शुक्रवार को अपने राज्यसभा सदस्य ऋतब्रत बंद्योपाध्याय को पार्टी विरोधी गतिविधियों के मामले में निष्कासित कर दिया. माकपा के पश्चिम बंगाल के सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने यह जानकारी दी. मिश्रा ने यहां एक बयान में कहा : पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर ऋतब्रत बनर्जी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित […]
कोलकाता : माकपा ने शुक्रवार को अपने राज्यसभा सदस्य ऋतब्रत बंद्योपाध्याय को पार्टी विरोधी गतिविधियों के मामले में निष्कासित कर दिया. माकपा के पश्चिम बंगाल के सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने यह जानकारी दी.
मिश्रा ने यहां एक बयान में कहा : पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर ऋतब्रत बनर्जी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है. माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मिश्रा ने कहा कि 13 सितंबर को पार्टी के राज्य सचिवालय की बैठक में यह फैसला किया गया. माकपा पोलित ब्यूरो ने फैसले पर मुहर लगायी है.
ऋतब्रत बनर्जी ने पिछले दिनों एक क्षेत्रीय टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम की अगुवाई वाले जांच आयोग की निंदा की थी. श्री बंद्योपाध्याय के खिलाफ आरोपों की पड़ताल करने के लिए पार्टी ने आयोग का गठन किया था.
उन्होंने पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रकाश करात के खिलाफ भी तीखी टिप्पणियां की थीं. मिश्रा ने कहा कि ऋतब्रत को जून महीने में पार्टी का अनुशासन तोड़ने के आरोपों के बाद तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था. आरोपों की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय आंतरिक जांच समिति का गठन किया गया और समिति ने अगस्त में रिपोर्ट जमा की और उन्हें दोषी पाया. इसके बाद माकपा की पश्चिम बंगाल कमेटी ने ऋतब्रत को समिति से निकाल दिया और केंद्रीय समिति से भी कार्रवाई की सिफारिश की.
उन्हें खुद में सुधार लाने को भी कहा गया था. मिश्रा ने कहा : लेकिन उनमें बदलाव के कई प्रयास विफल रहे और खुद को सुधारने के बजाय वह पार्टी की छवि लगातार खराब कर रहे हैं. 11 सितंबर को एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने सार्वजनिक तौर पर पार्टी को बदनाम करने का प्रयास किया और इस आधार पर राज्य सचिवालय ने उन्हें पार्टी से निकालने का निर्णय लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement