बंगाल सारधा चिटफंड मामला : पुलिसवाले का बयान सीबीआइ ने किया रिकार्ड

कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआइ की टीम ने शुक्रवार को विधाननगर कमिश्नरेट में कार्यरत एक पुलिसवाले से दो घंटे तक पूछताछ कर उनका बयान रिकार्ड किया. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में विधाननगर कमिश्नरेट की एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) ने मामले की जांच शुरू की थी. इसके कारण उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 9:28 AM
कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआइ की टीम ने शुक्रवार को विधाननगर कमिश्नरेट में कार्यरत एक पुलिसवाले से दो घंटे तक पूछताछ कर उनका बयान रिकार्ड किया.
सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में विधाननगर कमिश्नरेट की एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) ने मामले की जांच शुरू की थी. इसके कारण उस टीम के सदस्य शंकर भट्टाचार्य और दिलीप हाजरा को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था. नोटिस में उन्हें सोमवार के अंदर सीबीआइ दफ्तर में आने को कहा गया था.
इधर नोटिस मिलते ही शुक्रवार को शंकर भट्टाचार्य सीबीआइ दफ्तर पहुंचे थे. वहां उनसे तकरीबन दो घंटे तक विभिन्न सवालों के जवाब मांगे गये.
अधिकारी बताते हैं कि जो जवाब उन्हें मिले, उनकी जांच की जायेगी. इसके साथ ही जांच के सिलसिले में कुछ कागजात मांगे गये हैं. इन कागजातों के मिलते ही सीबीआइ की टीम जांच की गति को आगे बढ़ायेगी. ज्ञात हो कि सीबीआइ की टीम सारधा चिटफंड घोटाले में दो आइपीएस से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है. इस मामले में जल्द उन दोनों को भी नोटिस भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version