दक्षिण भारत के कई शहरों से कोलकाता के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन, टाटानगर में भी है पड़ाव
कोलकाता : दशहरा को देखते हुए रेलवे कई पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. रेलवे 22 सितंबर से दुर्गापूजा के लिए विशेष ट्रेन चलायेगा. एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर रेलवे ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के 22 सितंबर से तीन नवबंर के बीच आनंद विहार टर्मिनल, हावड़ा – आनंद विहार टर्मिनल सुविधा स्पेशल […]
कोलकाता : दशहरा को देखते हुए रेलवे कई पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. रेलवे 22 सितंबर से दुर्गापूजा के लिए विशेष ट्रेन चलायेगा. एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर रेलवे ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के 22 सितंबर से तीन नवबंर के बीच आनंद विहार टर्मिनल, हावड़ा – आनंद विहार टर्मिनल सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस और हावड़ा – रामनगर सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलायेगा.
पुणे – संतरागाछी के बीच सात अक्टूबर से हर शनिवार को चलेगी ट्रेन
सात अक्टूबर से 25 नवंबर तक हर शनिवार को संतरागाछी से पुणे के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. वहीं 9 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच हर शनिवार पुणे से संतरागाछी के बीच ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी. जो दोनों तरफ से चलेगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज जमशेदपुर भी दिया गया है. जिन स्टेशनों से होकर यह गुजरेगी. इनमें खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउलकेला और पुणे शामिल है.
संतरागाछी और चेन्नई सेंट्रल रेलवे के बीच दस जोड़ी ट्रेन
दक्षिण – पूर्वी रेलवे दस जोड़ी ट्रेन चलाने का फैसला ली है. संतरागाछी और चेन्नई सेंट्रल के बीच 24 सितंबर से 27 नवंबर तक ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी है. ट्रेन संख्या 02841 संतरागाछी – चेन्नई सेन्ट्रल के लिए 12:40 मिनट में रविवार को खुलेगी जो अगले दिन यानि सोमवार को 6:20 बजे पहुंचेगी.ट्रेन संख्या 02842 चेन्नई सेंट्रल – संतरागाछी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिन के 6:20 को खुलेगी और अगले दिन 11:20 को पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में एसी – 3 टियर, स्लीपर क्लास के आठ कोच होंगे. यह ट्रेन खड़गपुर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, विशाखापटनम, धुवडा. राजामुंद्री, विजयवाड़ा और नेल्लोर स्टेशन होकर गुजरेगी.