BENGAL : जर्जर मकान गिरा, एक की मौत

कोलकाता. बड़ाबाजार इलाके के बाद अब उत्तर कोलकाता के टाला में जर्जर इमारत की छत ढहने से एक युवती की मौत हो गयी. मृतका की शिनाख्त पूजा गुप्ता (18) के रूप में हुई है. घटना को लेकर इलाके में शोक व्याप्त है. घटना शुक्रवार की देर रात करीब 2.15 बजे टाला थाना अंतर्गत बीटी रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 6:17 AM
कोलकाता. बड़ाबाजार इलाके के बाद अब उत्तर कोलकाता के टाला में जर्जर इमारत की छत ढहने से एक युवती की मौत हो गयी. मृतका की शिनाख्त पूजा गुप्ता (18) के रूप में हुई है. घटना को लेकर इलाके में शोक व्याप्त है.
घटना शुक्रवार की देर रात करीब 2.15 बजे टाला थाना अंतर्गत बीटी रोड में घटी. यह इलाका कोलकाता नगर निगम के बोरो नंबर एक के वार्ड पांच के अंतर्गत आता है. यहां जर्जर हो चुके एक तल्ले के मकान की छत ढह गयी.
मलबे के नीचे पूजा दब गयी. पूजा उस वक्त सो रही थी. आसपास के लोग मलबे को हटाने में जुट गये. इधर सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और निगम कर्मी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) के कर्मी भी आये. काफी मशक्कत के बाद युवती को मलबे से बाहर निकाला गया. उसे आरजी कर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत करार दिया. इधर निगम कर्मियों की ओर से इमारत को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया.
खतरनाक घोषित थी इमारत :
सूत्रों के अनुसार, 2001 में ही कोलकाता नगर निगम ने इमारत को खतरनाक घोषित कर दिया था. निगम के एक अधिकारी ने बताया कि जर्जर हो चुके मकान को लेकर कई बार नोटिस भी दिया गया था. मरम्मत के अभाव में इमारत की स्थिति बिगड़ती जा रही थी, लेकिन यहां कुछ लोग निवास कर रहे थे.
ध्यान रहे कि पांच सितंबर को बड़ाबाजार इलाके मेें भी ऐसी ही घटना घटी थी, जहां तीन मंजिली इमारत का हिस्सा ढहने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version