सप्तमी से नवमी तक रातभर चलेंगी निजी बसें

कोलकाता. दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए दुर्गा पूजा के दौरान ज्वाइंट काउंसिल बस सिंडिकेट ने रातभर बस चलाने का निर्णय लिया है. यूनियन के महासचिव तपन बनर्जी ने शनिवार को बताया कि सप्तमी, अष्टमी और नवमी को रातभर निजी बसें चलेंगी. यह फैसला इसलिए लिया गया कि रातभर देवी दर्शन करनेवाले श्रद्धालुओं को आवागमन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 11:21 AM
कोलकाता. दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए दुर्गा पूजा के दौरान ज्वाइंट काउंसिल बस सिंडिकेट ने रातभर बस चलाने का निर्णय लिया है. यूनियन के महासचिव तपन बनर्जी ने शनिवार को बताया कि सप्तमी, अष्टमी और नवमी को रातभर निजी बसें चलेंगी. यह फैसला इसलिए लिया गया कि रातभर देवी दर्शन करनेवाले श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई दिक्कत ना हो.
आम दिनों में रात 10 बजे के बाद सड़कों पर बसों की संख्या काफी कम हो जाती है. लेकिन दुर्गा पूजा के दौरान ऐसा नहीं होगी. श्री बनर्जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा के समय पुलिस प्रशासन अपने काम के लिए निजी बसों का अधिग्रहण कर लेता है. इस कारण भी बसों की संख्या कम हो जाती है. इससे दर्शनार्थियों को काफी समस्या होती है. उपलब्ध बसों में अत्यधिक भीड़ हो जाती है. इससे दुर्घटना होने की संभावना प्रबल हो जाती है. इसके मद्देनजर बस सिंडिकेट की ओर से परिवहन मंत्री से आग्रह किया गया है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें एवं पुलिस प्रशासन को दुर्गा पूजा के दौरान अपनी गाड़ियों का इस्तेमाल करने को कहें.