22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BENGAL : आग से न खेलें आरएसएस, बजरंग दल व विहिप : ममता बनर्जी

दुर्गापूजा के दौरान अशांति फैलने की साजिश रचने का लगाया आरोप त्योहार के नाम पर राजनीति नहीं होने देंगे कोलकाता :मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार दुर्गा पूजा आैर मोहर्रम के समय राज्य में अशांति फैलाने की किसी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगी आैर ऐसा करनेवालों […]

दुर्गापूजा के दौरान अशांति फैलने की साजिश रचने का लगाया आरोप
त्योहार के नाम पर राजनीति नहीं होने देंगे
कोलकाता :मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार दुर्गा पूजा आैर मोहर्रम के समय राज्य में अशांति फैलाने की किसी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगी आैर ऐसा करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में आरएसएस, विहिप व बजरंग दल पर दुर्गापूजा व मोहर्रम के दौरान राज्य में सांप्रदायिक अशांति फैलने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए इन संगठनों को आग से न खेलने की चेतावनी दी है.
राज्य सचिवालय नवान्न में संवाददाताआें को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि विसर्जन के नाम पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. रोजाना नयी-नयी अफवाहें फैलायी जा रही हैं. पर वह स्पष्ट कर देना चाहती हैं कि दुर्गा पूजा आैर मोहर्रम के मौके पर उनकी सरकार किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी. त्योहार के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
भगवा संगठनों को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आरएसएस, विहिप आैर बजरंग दल वाले अगर यह सोचते हैं कि वह बंगाल की शांति को खत्म कर देंगे आैर यहां की संस्कृति को नष्ट कर देंगे, तो उन्हें साफ कह दे रही हूं कि वह आग से न खेलें.
मुख्यमंत्री ने आरएसएस, विहिप आैर बजरंग दल को परामर्श देते हुए कहा कि वह स्वयं अच्छे से रहें आैर दूसरों को भी अच्छे से रहने दें आैर शांति से पूजा करें आैर भाजपा को सुरक्षा प्रदान करने की काेशिश में अपने दर्शन को खत्म न करे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह साफ शब्दों में कहना चाहती हैं कि दंगा न करें. दंगा करनेवाला किसी भी दल का हो, उसे छोड़ा नहीं जायेगा. चाहे वह तृणमूल का हो या कांग्रेस का, भाजपा का हो या माकपा का. दंगा करनेवाले को बख्शा नहीं जायेगा. दंगा करनेवालों से सरकार सख्ती से निपटेगी.
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति को राजनीति की तरह करना चाहिए. जो ऐसा नहीं नहीं कर पाते हैं, वह सीबीआइ, इडी, आैर दंगा का सहारा लेते हैं. यह गेम प्लान है. पर उन्हें यह जान लेना चाहिए कि बंगाल सबसे अलग है. यहां के लोग यह सब चीजें पसंद नहीं करते हैं. बंगाल के लोग शांतिप्रिय, समझदार, जागरूक आैर बुद्धिजीवी लोग हैं.
भाजपा व आरएसएस के विजय दशमी के अवसर पर अस्त्र रैली करने की योजना पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मां दुर्गा ने अस्त्र से असुरों का वध किया था. भाजपा वाले हथियार लेकर क्या अपना वध करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून कानून के रास्ते पर चलेगा. अस्त्र रैली गैरकानूनी है. अस्त्र रखने के लिए लाइसेंस जरूरी है. जो कोई भी अस्त्र रैली निकालने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मौके पर मौजूद राज्य पुलिस के महानिदेश सुरजीत कर पुरकायस्थ ने कहा कि किसी भी रैली के लिए मंजूरी जरूरी होता है. इससे पहले राज्य में हथियार लेकर रैली नहीं हुई है. हम लोग इसकी इजाजत नहीं देंगे. अगर कोई बगैर इजाजत अस्त्र रैली निकालेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पुलिस प्रशासन उनसे कठाेर तरीके से निपटेगा.
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में सांप्रदायिक दंगा करने की साजिश कर रही है. रायगंज में इस तरह की एक घटना सामने आयी है. पुलिस महानिदेशक ने बताया कि रायगंज में एक मंदिर में रात के अंधेरे में सूअर का सर फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने स्वीकार किया कि उनका संबंध भाजपा से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें