जिस भूमि पर उपजा धर्म वहीं हो रही प्रताड़ना : संबित
कोलकाता. स्वामी विवेकानंद के शिकागो धर्म संसद संबोधन के125 वर्ष पूर्ति के उपलक्ष्य में महानगर कोलकाता में आयोजित एक जनसभा में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने कहा कि जिस बंगाल की भूमि पर धर्म उपजा, आज उसी भूमि पर धर्म का प्रचार करना पड़ रहा है.... यह […]
कोलकाता. स्वामी विवेकानंद के शिकागो धर्म संसद संबोधन के125 वर्ष पूर्ति के उपलक्ष्य में महानगर कोलकाता में आयोजित एक जनसभा में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने कहा कि जिस बंगाल की भूमि पर धर्म उपजा, आज उसी भूमि पर धर्म का प्रचार करना पड़ रहा है.
यह बहुत दुखद है. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद की भूमि पर हिंदू धर्म प्रताड़ित हो रहा है. दुर्गापूजा विसर्जन के लिए अदालत जाना पड़ रहा है.
मां को अदालत में खींचना दुर्भाग्यजनक है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लोग कब पूजा करेंगे और कब विसर्जन यह लोग ही तय करते हैं, ना कि कानून. बंगाल के राजनैतिक हालातों पर कटाक्ष करते हुए संबित ने कहा कि यहां की क्षेत्रिय राजनीति करनेवाले कुंए के मेढक की तरह हैं. उन्हें नहीं पता है कि राष्ट्रीय राजनीति का समुद्र कितना बड़ा है. शोभाबाजार राजबाड़ी नाट्यमंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में रामकृष्ण मठ व मिशन के वरिष्ठ सन्यासी स्वामी त्यागीवरानंद जी महाराज, गौड़बंग विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त कुलपति अचिंत्य विश्वास, सचिव रश्तिदेव सेनगुप्ता व कई अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
