कोलकाता. चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने जिन चार आइपीएस व तीन आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है, चुनाव के बाद उन सभी अधिकारियों को पुन: उनके पद पर नियुक्त कर दिया जायेगा.
इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्र की ओर से गुरुवार को ऐसी ही अधिसूचना जारी की गयी. जिसमें बताया गया है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने चार जिलों के पुलिस अधीक्षक, एक जिलाधिकारी व दो अतिरिक्त जिलाधिकारी को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया है, लेकिन यह आदेश सिर्फ चुनाव प्रक्रिया तक ही सीमित रहेगा. चुनाव के बाद सभी अधिकारियों को पुन: उनके पुराने पदों पर नियुक्ति कर दी जायेगी.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने जिन चार आइपीएस अधिकारी, एक डीएम व दो एडीएम को चुनाव ड्यूटी को हटाने का निर्देश दिया था, इनमें से पांच अधिकारियों को विभिन्न विभाग में ऑफिसर इन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) का पद भार सौंपा गया है. उत्तर 24 परगना जिले के डीएम संजय बंसल सहित अन्य दो एडीएम को ओएसडी गृह विभाग में तबादला किया गया है. जबकि मालदा के पुलिस अधीक्षक हुमांयू कबीर व पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम की पुलिस अधीक्षक भारती घोष को सीआइडी में एसएस पद पर नियुक्त किया गया है, बाकी दो पुलिस अधीक्षकों को पुलिस निदेशालय में ओएसडी पद पर नियुक्त किया गया है.