सांसद कोटे का 98 फीसदी लगाया विकास कार्य में

कोलकाता: उत्तर कोलकाता सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय ने गुरुवार सुबह वार्ड 45 तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले बड़ाबाजार के डलहौसी इलाके में चुनाव प्रचार कर खुद के समर्थन में मतदाताओं से वोट देने की अपील की. नॉर्थ पोर्ट थाने के निकट स्ट्रैंड रोड से सैकड़ो तृणमूल समर्थकों की उपस्थिति में एक विशाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2014 9:13 AM

कोलकाता: उत्तर कोलकाता सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय ने गुरुवार सुबह वार्ड 45 तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले बड़ाबाजार के डलहौसी इलाके में चुनाव प्रचार कर खुद के समर्थन में मतदाताओं से वोट देने की अपील की.

नॉर्थ पोर्ट थाने के निकट स्ट्रैंड रोड से सैकड़ो तृणमूल समर्थकों की उपस्थिति में एक विशाल पदयात्र ब्रेबर्न रोड, ओल्ड तीना बाजार, जैक्सन लेन, क्लाइव रो, नेताजी सुभाष रोड, क्लाइव घाट स्ट्रीट, कैंनिंग स्ट्रीट, इंडिया एक्सचेंज से होते हुए टी बोर्ड, पॉलक स्ट्रीट, इजरा स्ट्रीट, रवींद्र सरणी एवं गली चौराहों से होकर गुजरी. पदयात्र के दौरान कई गली चौराहों पर सुदीप का फूलों की वर्षा व माला पहना कर लोगों ने स्वागत किया. उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय ने क्षेत्र के हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई सभी धर्म के लोगों से ममता बनर्जी के हाथ को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने मतदाताओं से वादा किया कि जिस तरह विगत पांच साल में मैंने अपने सांसद कोटे का 98 फीसदी क्षेत्र के विकास में उपयोग किया. अगर क्षेत्र की जनता एक बार फिर से पांच साल मौका देती है तो सदैव आपकी सेवा में तैयार रहूंगा. ब्रेबर्न रोड में पदयात्र का समापन हुआ.

इस विशाल पदयात्र में वार्ड की पूर्व पार्षद एवं अध्यक्ष निर्मला पांडेय, वार्ड 45 तृणमूल कांग्रेस निर्वाचन कमेटी के चेयरमैन सुरेश पांडेय, उप चेयरमैन श्यामनारायण सिंह, संयोजक राजीव राय, हरेश मिश्र, दिनेश मिश्र, सुनील चौबे, उमाशंकर प्रसाद, राजदेव सिंह, मोहम्मद रिजवान, दाउद अहमद, अमर पांडेय, संजय सिंह, मुकेश चौधरी, अमित सोनकर, दीप नारायण सिंह, शंकर चौधरी, राहुल सिंह, सुशील शुक्ला, पप्पू दूबे, रवि मंडल, संजय विश्वास, रतिन वर्मन, पवन राय, शंकर चौधरी, भोला राय, विनोद सिंह, तारा गुप्ता, घनश्याम ठाकुर, विनोद साव, संजय सिंह, प्रभात साव, मनीष सिंह, अमित मिश्र, सुरेश ओझा, राजेश तिवारी, सुरेंद्र सिंह, अजीत सिंह, पृथ्वी नाथ पांडेय, अमित सिंह, शैलेश मिश्र, नंद लाल सोनकर, कृष्णा खरवार, रवि सोनकर, हिंदुस्तानी समाज से जय गोपाल मिश्र, राजेंद्र मिश्र, अजीत सिंह, मोहन सिंह, विजय कुमार सिंह, कलकत्ता इलेक्ट्रीक डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरबिंद तिवारी, दशरथ साव एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version