गोजमुमो संग बैठक पर बिफरीं ममता, रोशन से राजनाथ की भेंट उचित नहीं
कोलकाता: गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेता रोशन गिरि आैर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बीच हुई बैठक पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सख्त नाराजगी व्यक्त की है. इस संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि रोशन गिरि के नाम राज्य सरकार लुक आउट नोटिस जारी कर चुकी है. केंद्रीय […]
कोलकाता: गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेता रोशन गिरि आैर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बीच हुई बैठक पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सख्त नाराजगी व्यक्त की है. इस संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि रोशन गिरि के नाम राज्य सरकार लुक आउट नोटिस जारी कर चुकी है. केंद्रीय गृहमंत्री का पद बेहद महत्वपूर्ण व संवैधानिक है. यह बैठक उचित नहीं है. उन्होंने जो अच्छा समझा किया, पर अगर मैं होती, तो उनसे नहीं मिलती.
रोशन गिरि व अन्य मोर्चा नेताआें की गिरफ्तारी के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस उन्हें तलाश कर रही है. जब भी मौका मिलेगा, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
गौरतलब है कि मंगलवार की शाम को दार्जिलिंग के सांसद व केंद्रीय मंत्री एसएस अहलुवालिया की मध्यस्थता से दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ विमल गुरुंग गुट के मोर्चा नेताआें ने एक बैठक की. बैठक में रोशन गिरि के अलावा, स्वराज थापा, डीके प्रधान, तिलक चंद रोका व पीटी उला भी शामिल थे. रोशन गिरि के खिलाफ यूएपीए धारा के तहत देशद्रोह का मामला है. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि यूएपीए धारा के तहत मामला दर्ज होने के बावजूद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रोशन गिरि और दूसरे नेताओं के साथ बैठक क्यों की.