शहीदों की याद में दौड़ेगा कोलकाता

कोलकाता. देश के नाम पर देश की सीमाआें पर अपनी जान की कुर्बानी देनेवाले शहीदों की याद में व उन्हें श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से बीएसएफ महानगर में एक हाफ मैराथन का आयोजन करने जा रहा है. बुधवार को एक कार्यक्रम में बीएसएफ के एडीजी (पूर्वी कमान) आरपी सिंह ने यह घोषणा की. श्री सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 9:42 AM
कोलकाता. देश के नाम पर देश की सीमाआें पर अपनी जान की कुर्बानी देनेवाले शहीदों की याद में व उन्हें श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से बीएसएफ महानगर में एक हाफ मैराथन का आयोजन करने जा रहा है. बुधवार को एक कार्यक्रम में बीएसएफ के एडीजी (पूर्वी कमान) आरपी सिंह ने यह घोषणा की. श्री सिंह ने बताया कि बीएसएफ हाफ मैराथन 29 अक्तूूबर को महानगर में आयोजित की जायेगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 28 अक्तूबर है.
मैराथन तीन श्रेणियों पांच किलोमीटर, 10 किलोमीटर व 21 किलोमीटर की होगी. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस मैराथन में आम लोग भी हिस्सा ले सकते हैं. श्री सिंह ने कहा कि यह हाफ मैराथन उन शहीदों को समर्पित है. उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के दिन से ही बीएसएफ सफलतापूर्वक देश की सरहदों की हिफाजत व निगेहबानी करता आ रहा है आैर हमें इस पर गर्व है. मौके पर मौजूद भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस मैराथन में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. बाइचुंग ने कहा कि यह मैराथन न केवल स्वास्थ्य के लिए अच्छा है, बल्कि इससे काफी लोग प्रेरणा भी हासिल करेंगे.
देश में कोलकाता, मुंबई व दिल्ली मैराथन काफी मशहूर है. उम्मीद है कि बीएसएफ हाथ मैराथन भी इस तालिका में अपना नाम जरूर शामिल करेगा. इस मौके पर बाइचुंग ने हाफ मैराथन के लोगो, फेसबुक पेज व ट्वीटर हैंडल का भी विमोचन किया.

Next Article

Exit mobile version