भवानीपुर एडुकेशन सोसायटी कॉलेज का दीक्षांत समारोह, नकारात्मक सोच को बदलने की जरूरत

कोलकाता. कोलकाता में कला मंदिर के मंच से युवा लेखक चेतन भगत ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभवों को बांटते हुए जीवन में आगे बढ़ने के नौ नुस्खे बताये, जो शिक्षा के साथ-साथ अच्छा व्यवहार के लिए आवश्यक है. अपनी उम्र के पांचवें वर्ष से लेकर पैंतालीस वर्ष तक शिक्षा के साथ-साथ अपने अंदर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 9:42 AM
कोलकाता. कोलकाता में कला मंदिर के मंच से युवा लेखक चेतन भगत ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभवों को बांटते हुए जीवन में आगे बढ़ने के नौ नुस्खे बताये, जो शिक्षा के साथ-साथ अच्छा व्यवहार के लिए आवश्यक है. अपनी उम्र के पांचवें वर्ष से लेकर पैंतालीस वर्ष तक शिक्षा के साथ-साथ अपने अंदर की प्रतिभा को प्रकाश में लाने के लिए कुछ हटकर करने की चाहत रखनी चाहिए, जो आपका लक्ष्य हो.
कक्षा दसवीं, बारहवीं और आइटी की तक को चेतन मानते हैं कि यह बहुत ही चुनौतियों से भरा होता है. आपके माता-पिता दसवीं के परिणाम से ही आपका आकलन करने लगते हैं और रिश्तेदार, समाज का दबाव बढ़ने लगता है. कम नंबर आने पर जीवन में कुछ करने लायक नहीं रहता यही सोच रहती है. चेतन ने इस नकारात्मक सोच को बदलने की बात कही. उनका कहना है कि अपनी औकात से अलग हट कर कुछ करना मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं. इस अवसर पर बीए ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स, एमए के छात्र छात्राओं को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण को पुरस्कृत किया गया.
कॉलेज के डायरेक्टर जनरल डॉ सुमन मुखर्जी ने दीक्षांत समारोह की महत्ता बताते हुए विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की और कहा कि विद्यार्थियों के लिए यह महत्वपूर्ण दिन है, जब उन्हें स्नातक होने पर सम्मानित किया जा रहा है. भविष्य में उन्हें एक अच्छा नागरिक बनना है. प्रो. दिलीप शाह ने स्वागत भाषण दिया. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सुचंद्रा चक्रवर्ती ने सभी प्रथम श्रेणी के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया और शुभकामनायें दीं. इस अवसर पर कॉलेज के उपाध्यक्ष मिराज शाह ने दुर्गा की प्रतिमा देकर चेतन भगत का स्वागत किया. मैनेजमेंट के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रमुख अतिथि चेतन भगत ने दीप प्रज्वलित किया अध्यक्ष चंपक लाल दोशी ने भगत का सम्मान किया. चार सौ विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिये गये. यह जानकारी डॉ वसुंधरा मिश्र ने दी.