14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम वाले दिन भी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन हो सकता है : कलकत्ता हाइकोर्ट

कोलकाता : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने दुर्गाप्रतिमा विसर्जन के लिए दायर याचिकाओं पर सुनवाई के बाद इस संबंध में राज्य की ममता बनर्जी सरकार के फैसले को खारिज दिया. कोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार के फैसलों पर नाराजगी जतायी, जिसमें कहा गया था कि 30 सितंबर को ही दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया जायेयाफिर […]

कोलकाता : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने दुर्गाप्रतिमा विसर्जन के लिए दायर याचिकाओं पर सुनवाई के बाद इस संबंध में राज्य की ममता बनर्जी सरकार के फैसले को खारिज दिया. कोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार के फैसलों पर नाराजगी जतायी, जिसमें कहा गया था कि 30 सितंबर को ही दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया जायेयाफिर दो अक्तूबर या उसके बाद किया जाये, क्योंकि एक अक्तूबर को मुहर्रम पड़ रहा है. अदालत ने ममता सरकार को फटकार लगाते हुए कहा किप्रतिमाओं का विसर्जन एक अक्तूबर को भी किया जा सकता है.एक अक्तूबर को रविवार का दिन पड़ रहा है और इस दिन मुहर्रम भी है.हाइकोर्ट ने पुलिस को सुरक्षा के इंतजाम करने के भी निर्देश दिये हैं.

न्यायमूर्ति राकेश तिवारी एवं न्यायमूर्ति हरीश टंडनकीखंडपीठ ने कहा है कि प्रतिमा विसर्जन एवं मोहर्रम केतजिये के लिए अलग-अलग रूटका प्रबंध किया जाये और ये दोनोंएकदूसरे कोओवरलेप नकरें.खंडपीठ ने कहा कि पुलिस तुरंत कानून व्यवस्थाके मद्देनजर जरूरी कदम उठाये.

इससे पहलेपश्चिम बंगाल कीममता बनर्जी सरकार को अदालत ने फटकार लगायी.अदालत ने कहा किआप दो समुदायों को अलग कर रहे हैं. अदालत ने कहा कि दोनों समुदायाें में कभी ऐसी स्थिति नहीं बनी, दोनों को साथ रहने दीजिए.

राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को अदालत से कहा था कि इसने 30 सितंबर को विजय दशमी के दिन विसर्जन की समय सीमा शाम छह बजे से बढ़ा कर रात 10 बजे करने का फैसला किया है. सरकार ने अदालत को बतायाथा कि इसके बाद प्रतिमाओं का दो अक्तूबर से विसर्जन करने की इजाजत होगी. एक अक्तूबर को प्रतिमाओं के विसर्जन की इजाजत नहीं होगी, जब मुहर्रम मनाए जाने का कार्यक्रम है.


बुधवार को हाइकोर्ट ने क्या कहा था, पढ़ें :

हाइकोर्ट: खंडपीठ ने राज्य सरकार से किये कई सवाल, धर्मनिरपेक्ष माहौल है तो विसर्जन पर पाबंदी क्यों?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें