ज्वेलरी व रीयल एस्टेट क्षेत्र की कंपनियों के 18 ठिकानों पर आयकर का छापा
कोलकाता: महानगर के ज्वेलरी व निर्माण क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों के 18 ठिकानों पर गुरुवार को आयकर विभाग ने छापे मारे. सुबह आयकर अधिकारियों की 18 टीमें कंपनियों के ठिकानों पर पहुंची. आयकर विभाग के अधिकारी डायमंड हार्बर रोड स्थित एक कंपनी के मालिक के घर पर भी पहुंचे. खबर लिखे जाने तक कंपनी के […]
कोलकाता: महानगर के ज्वेलरी व निर्माण क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों के 18 ठिकानों पर गुरुवार को आयकर विभाग ने छापे मारे. सुबह आयकर अधिकारियों की 18 टीमें कंपनियों के ठिकानों पर पहुंची.
आयकर विभाग के अधिकारी डायमंड हार्बर रोड स्थित एक कंपनी के मालिक के घर पर भी पहुंचे. खबर लिखे जाने तक कंपनी के पार्क स्ट्रीट स्थित पांच दफ्तरों पर आयकर अधिकारी कागजात खंगाल रहे थे.
जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की नजर मुख्य रूप से ज्वेलरी के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी के खातों पर थी. जांच के दौरान दस्तावेजों में गड़बड़ी के सबूत हाथ लगते ही गुरुवार को आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा के अधिकारी कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी करनेपहुंचे. सूत्रों के अनुसार, कंपनी से संबंधित उन कंपनियों के दफ्तरों पर भी आयकर अधिकारी पहुंचे जिसके साथ कंपनी ने अनियमित लेनदेन की थी. संस्था अपनी सहयोगी कंपनियों के माध्यम से रीयल स्टेट, साड़ी व्यवसाय और ज्वेलरी के कारोबार से जुड़ी है. हालांकि खबर यह भी है कि आयकर विभाग को गड़बड़ी की जितनी सूचना मिली थी उस प्रकार का कोई खास दस्तावेज छापेमारी में अधिकारियों के हाथ नहीं लगे.