सीएम ने किया महानगर में कई पूजा मंडपों का उद्घाटन
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को खिदिरपुर में 74 पल्ली सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी द्वारा आयोजित पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से शांति व सौहार्द के साथ पूजा मनाने की अपील की. इस अवसर पर राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम, लोयोला […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को खिदिरपुर में 74 पल्ली सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी द्वारा आयोजित पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से शांति व सौहार्द के साथ पूजा मनाने की अपील की. इस अवसर पर राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम, लोयोला हाइ स्कूल के प्रिंसिपल फादर गॉडरिक व अन्य उपस्थित थे.
कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद आयूब सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
गौरतलब है कि शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा किया और वहां की तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर पार्षद निजामुद्दीन शम्स, डॉ शकील अख्तर, शष्ठी दास, बब्लू करीम, राजेश साव सहित अन्य मौजूद रहे.