बंगाल को बदनाम करने वालों को नहीं छोड़ेंगे : ममता बनर्जी
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर उन शक्तियों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है, जो बंगाल में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. दक्षिण कोलकाता में सूरूचि संघ पूजा का उदघाटन करने पहुंची मुख्यमंत्री ने कहा कि शिल्पी के साथ शिल्पी के बीच प्रतियोगिता का काउंट डाउन आरंभ हो गया […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर उन शक्तियों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है, जो बंगाल में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. दक्षिण कोलकाता में सूरूचि संघ पूजा का उदघाटन करने पहुंची मुख्यमंत्री ने कहा कि शिल्पी के साथ शिल्पी के बीच प्रतियोगिता का काउंट डाउन आरंभ हो गया है. अच्छी बात को ग्रहण करन उचित है. उत्सव के इन दिनों में आनंद करें, लेकिन कुछ फेक मी़डिया लोगों को लोगों से लड़ाने का प्रयास कर रहा है. हम लोगों की खुशी उनसे बर्दाश्त नहीं हो रही है. आप लोग उनका मुकाबला करें. उन्हों बतायें कि बंगाल हंगामे व गड़बड़ी फैलाने की जगह नहीं है. बंगाल को जो लोग बदनाम करने की कोशिश करेंगे, उन्हें कतई नहीं छोड़ेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का नेता वो होता है, जिसे सारा देश अपना नेता मानता हो. गांधी जी किसी राज्य के नहीं सारे देश के नेता थे. सुश्री बनर्जी ने कहा कि समाज में कुछ अच्छे तो कुछ बुरे लोग होते हैं. साथ ही कुछ गुडी-गुडी लोग भी है, जो बेहद खतरनाक हैं. इनको चिंहित करने की जरूरत है. दंगा करना, अफवाह फैलाना, कुप्रचार व साजिश करना ही इनका काम है. बशीरहाट घटना के समय एक भोजपुरी फिल्म का सीन दिखा कर यह अफवाह फैलाया गया था कि बंगाल में ऐसा हो रहा है. पर याद रखें कि बंगाल में यह सब नहीं होता है. बंगाल की मिट्टी कभी भी दानवीय व अमानवीय नहीं हो सकती है. बंगाल तो जन-जागरण करता है. दुनिया को रास्ता दिखाता है.