14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक दबाव के चलते हुगली में बाबुल सुप्रीयो के दुर्गा पूजा शुभारंभ कार्यक्रम रद्द

सेरामपुर (पश्चिम बंगाल): हुगली जिले में एक दुर्गा पूजा कमेटी ने कथित तौर पर राजनीतिक दबाव के तहत एक पूजा कार्यक्रम रद्द कर दिया है, जिसका रविवार को केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो शुभारंभ करने वाले थे. भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री सुप्रीयो को सेरामपुर के नेहरू नगर सर्बजनीन में कल दुर्गा पूजा कार्यक्रम […]

सेरामपुर (पश्चिम बंगाल): हुगली जिले में एक दुर्गा पूजा कमेटी ने कथित तौर पर राजनीतिक दबाव के तहत एक पूजा कार्यक्रम रद्द कर दिया है, जिसका रविवार को केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो शुभारंभ करने वाले थे. भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री सुप्रीयो को सेरामपुर के नेहरू नगर सर्बजनीन में कल दुर्गा पूजा कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए न्योता दिया गया था, जिसके लिए उन्होंने हामी भर दी थी. हालांकि, पूजा कमेटी ने शनिवार शाम को फैसला किया कि भाजपा नेता पूजा का शुभारंभ नहीं करेंगे.

इसे भी पढ़ें : इस बार बंगाल की दुर्गा पूजा में क्या होगा खास?

कमेटी के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने के आग्रह के साथ बताया कि हमने शुरू में यह महसूस नहीं किया था कि बाबुल सुप्रीयो से शुभारंभ कराने पर हमें इतना अधिक राजनीतिक दबाव का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इसलिए हमने बाबुल सुप्रीयो द्वारा पूजा के शुभारंभ को रद्द करने का फैसला किया.

भाजपा के जिला प्रमुख एवं पूजा कमेटी के उपाध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें लिखित में सूचना दी गयी कि कमेटी सुप्रीयो के निर्धारित शुभारंभ कार्यक्रम पर अमल नहीं कर सकती है. कोई केंद्रीय मंत्री दुर्गा पूजा का शुभारंभ नहीं कर सकते. यह राजनीतिक दबाव में किया गया.

हालांकि, भाजपा को इस तरह से नहीं रोका जा सकता. उन्होंने कहा कि वह पूजा कमेटी के पद से इस्तीफा दे देंगे. प्रदेश भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने घटना की निंदा की और इसे लोकतंत्र का माखौल बताया. वहीं, स्थानीय सांसद और तृणमूल कांग्रेस नेता कल्याण बंदोपाध्याय ने कहा कि स्थानीय लोग नहीं चाहते हैं कि मंत्री पूजा का उदघाटन करें. आयोजकों ने शायद इसी वजह से यह फैसला किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें