19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिलीप घोष ने दी राज्य सरकार को चुनौती, कहा हर तरह के शस्त्र जुलूस रोक कर दिखायें

कोलकाता: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बंगाल में जान बूझकर दो संप्रदायों के बीच विभाजन की रेखा खींच रही हैं. विसर्जन पर जबरन रोक लगाने की बात करके ममता बनर्जी ने राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की, लेकिन कलकत्ता हाइकोर्ट ने स्पष्ट […]

कोलकाता: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बंगाल में जान बूझकर दो संप्रदायों के बीच विभाजन की रेखा खींच रही हैं. विसर्जन पर जबरन रोक लगाने की बात करके ममता बनर्जी ने राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की, लेकिन कलकत्ता हाइकोर्ट ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि हिंदू पंचांग के मुताबिक सभी दिन विसर्जन होगा और पुलिस को उसकी सुरक्षा का जिम्मा लेना होगा. लेकिन ममता बनर्जी इस फैसले को लेकर कोर्ट की अवमानना कर रही हैं.

अगर उनमें दम है, तो वह शस्त्र जुलूस पर रोक लगायें. उनका इशारा मुहर्रम के जुलूस को लेकर था. उन्होंने साफ कहा कि दुर्गा पूजा में शस्त्र पूजा का विधान है, क्योंकि कई जगहों पर पहले बलि दी जाती थी. लेकिन आज प्रतीक के तौर पर कहीं कुम्हड़ा तो कहीं खीरा की बलि दी जाती है. उसके लिए शस्त्र पूजा का विधान है. लेकिन ममता बनर्जी सबकुछ अपने राजनीतिक नजरिये से देखती हैं और एक फरमान सुना देती हैं. अब सवाल उठता है कि शस्त्र जुलूस पर रोक लगाती हैं, तो क्या उनके अंदर दम है कि वह मुहर्रम में निकलनेवाले जुलूस में शस्त्र लेकर निकलने पर रोक लगा रही हैं.

उन्होंने कहा कि दरअसल ममता बनर्जी खुद को संविधान और कोर्ट से मानती है. यही वजह है कि वह हिंदुओं के लिए नये- नये फरमान सुनाती हैं, ताकि मुस्लिम खुश रहें. यही हाल रहा, तो आनेवाले दिनों में वह कहेंगी कि पुष्पांजलि के लिए अनुमति लेनी होगी. इसके बाद देवी के दसों हाथ में हथियार नहीं होना चाहिए उसके लिए अनुमति लो. फिर कहेंगी कमल फूल से पूजा नहीं करनी होगी, यानी सबकुछ उनकी मर्जी से होगा. उन्होंने कहा कि धार्मिक कर्मकांडों को राजनीतिक लाभ के लिए इस तरह का फरमान वह बार-बार दे रही हैं, जिसका लोगों में गलत असर जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई पूजा आयोजक एकादशी के दिन विसर्जन करना चाहे, तो वह कर सकता है. भाजपा इस मामले में कहीं नहीं है. अगर उन्हें रोका गया, तो उसका जवाब सही जगह से उन्हें मिलेगा, क्योंकि भारत में अभी भी संविधान और अदालत सक्रिय हैं.

प्रदेश भाजपा बना रही है इ-लाइब्रेरी
कोलकाता. पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों को भाजपा की जानकारी और जहां पर सरकार है] वहां की योजनाओं से अपडेट रखने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इ-लाइब्रेरी बनाने का निर्देश दिया था. इस पर अमल करने का काम शुरू कर दिया है. इसके लिए प्रदेश दफ्तर में जगह भी सुनिश्चित कर लिया गया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि जल्द ही अध्यक्ष के आदेश का पालन किया जायेगा. इसके लिए दिल्ली भाजपा दफ्तर अशोका भवन को मॉडल बनाया गया है.

इसमें सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी. सरकार की उपलब्धि के साथ योजनाओं का ब्योरा और पार्टी के साहित्य के अलावा पार्टी जनरल और मुखपत्र रहेगा, जिसे पढ़कर कार्यकर्ता और समर्थक अपडेट रहेंगे. प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया पर जोर दे रहे हैं. लिहाजा इस इ-लाइब्रेरी में पार्टी के महत्वपूर्ण दस्तावेज को लिपीबद्ध करने के साथ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और तपन सिकदर जैसे महत्वपूर्ण नेताओं द्वारा प्रयोग में लाये गये सामान आदि रखे जायेंगे. इसके अलावा प्रदेश भाजपा जिन बड़े मुद्दों पर आंदोलन किया है, उसके वीडियो समेत विभन्न तथ्य रखे जायेंगे. इसके अलावा केंद्रीय योजनाओं की पुस्तकों का भी एक रैक होगा.

200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का झंडा
कोलकाता. राजारहाट इलाके के 200 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश भाजपा दफ्तर में आकर भाजपा में शामिल हो गये. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने इन्हें पार्टी का झंडा थमाते हुए कहा कि आज कांग्रेस मुक्त भारत की दिशा में देश आगे बढ़ रहा है. इस बात को अब सभी लोग महसूस कर रहे हैं. यही वजह है कि विकास और राष्ट्रवाद का समर्थन करनेवाले लोग अब भाजपा में शामिल होकर अपनी सेवा देना चाहते हैं. उनका भाजपा स्वागत करती है. उन्होंने भाजपा में शामिल हो रहे लोगों के पांच प्रतिनिधियों सपन सिकदर, जयंत दे , सुपर्णा मंडल, तपन सिन्हा और संजीव मंडल के हाथ में पार्टी का झंडा थमाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें