वृद्धाश्रम की महिलाआें संग मुख्यमंत्री ने बिताये पल

कोलकाता: पूरा राज्य रोशनी में नहाया हुआ है. चहुंओर दुर्गा पूजा की खुमारी छायी है. लेकिन इस चकाचौंध के बीच हमारे समाज में ऐसे लोग भी हैं, जिन तक दुर्गोत्सव की रौनक नहीं पहुंच सकी है. इनमें से कुछ लोग वृद्धाश्रम की चारदिवारी में जिंदगी गुजार रहे हैं. इन्हें समाज तो दूर उनका परिवार भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 8:56 AM

कोलकाता: पूरा राज्य रोशनी में नहाया हुआ है. चहुंओर दुर्गा पूजा की खुमारी छायी है. लेकिन इस चकाचौंध के बीच हमारे समाज में ऐसे लोग भी हैं, जिन तक दुर्गोत्सव की रौनक नहीं पहुंच सकी है. इनमें से कुछ लोग वृद्धाश्रम की चारदिवारी में जिंदगी गुजार रहे हैं. इन्हें समाज तो दूर उनका परिवार भी भूल गया है.

वृद्धाश्रम की कुछ महिलाआें के चेहरे पर खुशी लाने का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रयास किया. रविवार शाम में मुख्यमंत्री चेतला स्थित नवनीड़ वृद्धाश्रम पहुंची आैर महिलाआें के साथ कुछ पल बिताये. ये महिलाएं अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर कुछ पल के लिए चकित रह गयीं थी.

उन्होंने आने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री को साथ देखकर उनकी खुशियों का कोई ठिकाना नहीं था. मुख्यमंत्री ने उनसे काफी देर तक बातें की. उनकी दिनचर्या, गतिविधियों की जानकारी ली आैर साथ ही उनसे यह भी कहा कि अगर उन्हें किसी तरह की दिक्कत, समस्या हो तो वह खुलकर कह सकती हैं. महिलाआें ने मुख्यमंत्री के सामने दुर्गा पूजा के कई गीत गाकर सुनाये. मुख्यमंत्री के साथ गये सूचना व संस्कृति राज्य मंत्री इंद्रनील सेन ने भी गाना गाया.

Next Article

Exit mobile version