ब्रांच खोलने के नाम पर ठगे 3.20 करोड़
कोलकाता. व्यापार शुरू करने के लिए बनारस में कंपनी का दफ्तर खोलकर पोस्ता के एक व्यापारी से कुल तीन करोड़ 20 लाख 88 हजार रुपये ठग लिये गये. पीड़ित व्यापारी का नाम कृष्णा कुमार केडिया है. उन्होंने इसकी शिकायत पोस्ता थाने में दर्ज करायी है. क्या है मामला : शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया […]
कोलकाता. व्यापार शुरू करने के लिए बनारस में कंपनी का दफ्तर खोलकर पोस्ता के एक व्यापारी से कुल तीन करोड़ 20 लाख 88 हजार रुपये ठग लिये गये. पीड़ित व्यापारी का नाम कृष्णा कुमार केडिया है. उन्होंने इसकी शिकायत पोस्ता थाने में दर्ज करायी है.
क्या है मामला : शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने वर्ष 2012 के नवंबर महीने में व्यापार के लिए बनारस में एक दफ्तर खोल रखा था. वहां तीन कर्मचारियों पर कामकाज की जिम्मेदारी थी.
इधर, कोलकाता दफ्तर में दो कर्मचारियों पर बनारस दफ्तर में कामकाज का हिसाब रखने की जिम्मेदारी थी. उन्हें बनारस के तीनों कर्मचारियों ने बताया कि वहां कामकाज बढ़ाने के लिए दफ्तर का विस्तार करना होगा. यह कहकर माल रखने व दफ्तर का विस्तार करने के नाम पर कुल 98 लाख फिर 41 लाख रुपये ठगे. इसके अलावा ड्राइ फ्रूट खरीदने के नाम पर एक करोड़ 66 लाख 38 हजार 23 रुपये लिये. इसके अलावा पिछला जो दफ्तर बनारस में खोला गया था, उसके लोन अमाउंट के नाम पर भी 15 लाख रुपये ठगे. कुल मिलाकर तीन करोड़ 20 लाख 88 हजार 522 रुपये उनसे ठगे गये.
उन्होंने जब इसकी जांच की तो पता चला कि इसमें उनके बनारस व कोलकाता दोनों ही दफ्तर के कुल पांच कर्मचारी मिले हुए हैं. इसके बाद उन्होंने उन पांचों कर्मचारियों के खिलाफ इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.