दुर्गा पूजा में दिखता है अनेकता में एकता का स्वरूप

कोलकाता. दुर्गा पूजा पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है. इस पूजा में भारत की अनेकता में एकता का स्वरुप दिखता है. पूजा में सभी वर्ग उत्साह से भागीदारी निभाते हैं. लाखों लोग जब पूजा घूमने निकलते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे अनेकता में एकता का रुप साकार हो रहा है. ये बातें कोलकाता हाईकोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 9:47 AM
कोलकाता. दुर्गा पूजा पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है. इस पूजा में भारत की अनेकता में एकता का स्वरुप दिखता है. पूजा में सभी वर्ग उत्साह से भागीदारी निभाते हैं. लाखों लोग जब पूजा घूमने निकलते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे अनेकता में एकता का रुप साकार हो रहा है.

ये बातें कोलकाता हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश राकेश तिवारी ने ताराचंद दत्ता स्ट्रीट स्थित यंग ब्वाॅयज क्लब की पूजा का उदघाटन करने के बाद कही. उन्होंने कहा ये आनंद और उत्सव का पर्व हम सभी मिलकर मनाये. मां हम सब पर कृपा करें. यही मंगल कामना है.

इस अवसर पर समाजसेवी धर्मभूषण पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा, मुख्य संयोजक राकेश सिंह, यूथ प्रेसीडेंट विक्रांत सिंह, राजेंद्र पाण्डेयकार्यक्रम के सम्मानित अतिथि इंटरनेशनल असेंबली ऑफ ह्यूमेन राइट्स के संस्थापक-चेयरमैन नवनीत पाण्डेय व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे. पूजा कमेटी के चेयरमैन बीसी पुगलिया, प्रेसीडेंट ओमप्रकाश मल्ल, को-चेयरमैन आनंद अग्रवाल, महासचिव रामचंद्र बड़ोपोलिया, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जोगसिंह पुरोहित, नगराज जय, गणेश अग्रवाल, यूथ चेयरमैन हरीश अग्रवाल व अन्य अतिथियों के स्वागत में तत्पर रहे. उदघाटन समारोह के बाद कार्यक्रम में पहुंचे सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने भी आयोजक संस्था और स्थानीय निवासियों को दुर्गापूजा की शुभकामनायें दी.

Next Article

Exit mobile version