दुर्गापूजा: सरकारी बाबुओं की 13 दिनों की छुट्टी के बावजूद सरकार ने की तैयारी, नवान्न : 24 घंटे खुला रहेगा कंट्रोल रूम

कोलकाता: दुर्गा पूजा की सरकारी छुट्टी मंगलवार से आरंभ हो चुकी है. इस बार राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को लगातार तेरह दिन की छुट्टी की सौगात दी है. इस सरकारी सौगात का सरकारी कर्मचारी दिल खोल कर लाभ उठा रहे हैं. अधिकतर सरकारी कर्मचारी अपने इस लंबी छुट्टी का लाभ उठाते हुए अपने परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 9:59 AM
कोलकाता: दुर्गा पूजा की सरकारी छुट्टी मंगलवार से आरंभ हो चुकी है. इस बार राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को लगातार तेरह दिन की छुट्टी की सौगात दी है. इस सरकारी सौगात का सरकारी कर्मचारी दिल खोल कर लाभ उठा रहे हैं. अधिकतर सरकारी कर्मचारी अपने इस लंबी छुट्टी का लाभ उठाते हुए अपने परिवार के साथ सैर-सपाटे पर निकल पड़े हैं, जबकि कुछ भ्रमण पर जाने की तैयारी में लगे हुए हैं.
ऐसे में सवाल उठता है कि इस स्थिति में अगर दुर्गा पूजा के समय किसी आम नागरिक को किसी समस्या का सामना करना पड़े तो क्या प्रशासन उसकी सहायता के लिए सामने आयेगा. जवाब हां में है. राज्य सरकार ने आम लोगों की सहायता के लिए राज्य सचिवालय नवान्न में एक कंट्रोल रूम खोला है, जो दुर्गा पूजा की छुट्टियों के दौरान भी 24 घंटे खुला रहेगा. इस कंट्रोल रूम में फोन कर लोग अपनी शिकायत दर्ज कराने के साथ-साथ सहायता भी हासिल कर सकते हैं.
राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार से यह कंट्रोल रूम काम करना शुरू कर देगा, जो पांच अक्तूबर अर्थात लक्ष्मी पूजा तक काम करेगा. कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी ज्वांयट सेक्रेटरी स्तर के एक अधिकारी के हाथ में रहेगी. साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग का एक अधिकारी भी इस कंट्रोल रूम में तैनात रहेगा.
सरकार की आेर से दी गयी जानकारी के अनुसार लोग जरूरत पड़ने पर अथवा किसी घटना की खबर देने के लिए (033) 22143526 नंबर पर फोन कर सकते हैं. कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी जितनी जल्दी संभव हो, कार्रवाई करेंगे. कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी हर वक्त राज्य के पुलिस थानों के साथ संपर्क में रहेंगे. किसी भी घटना की सूचना मिलते ही फौरन स्थानीय थाने को उसकी सूचना दे दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version