फैन्सी कपड़े नहीं मिलने पर किशोर ने लगायी फांसी

मालदा. दुर्गापूजा के लिए बेटा फैन्सी कपड़े और पैंट खरीदना चाहता था, लेकिन रिक्शा चालक पिता इतने महंगे कपड़े खरीदने में सक्षम नहीं था. पिता के इनकार करने पर किशोर बेटा रूठ गया और उसने आत्महत्या कर ली. सोमवार देर रात यह घटना मालदा शहर के रवीन्द्र भवन इलाके के कृष्णकालीतला पाड़ा में घटी. परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 10:04 AM

मालदा. दुर्गापूजा के लिए बेटा फैन्सी कपड़े और पैंट खरीदना चाहता था, लेकिन रिक्शा चालक पिता इतने महंगे कपड़े खरीदने में सक्षम नहीं था. पिता के इनकार करने पर किशोर बेटा रूठ गया और उसने आत्महत्या कर ली. सोमवार देर रात यह घटना मालदा शहर के रवीन्द्र भवन इलाके के कृष्णकालीतला पाड़ा में घटी. परिवार के इकलौते बेटे की मौत से मां-बाप बुरी तरह टूट गये हैं.


घटना की खबर मिलने पर मंगलवार तड़के इंगलिश बाजार थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा. पुलिस ने बताया कि मृत किशोर का नाम पार्थ साहा है. उसकी उम्र 18 वर्ष के करीब है. वह स्थानीय स्कूल में आठवीं का छात्र है. पारिवारिक समस्या के कारण उसने पढ़ाई देर से शुरू की थी. मंगलवार की सुबह उसका शव अपने कमरे में लटका हुआ मिला.

मृतक के पिता बलय साहा ने पुलिस को बताया कि वह रिक्शा चलाते हैं. उनकी पत्नी दूसरों के घरों में परिचारिका का काम करती है. बेटा पूजा के लिए नये कपड़ों की मांग कर रहा था. परिवार की आर्थिक हालत को देखते हुए महंगी कपड़े खरीदना संभव नहीं था. लेकिन बेटा नये फैशन के कपड़े लेने पर अड़ा हुआ था. इसे लेकर सोमवार रात को उन्होंने बेटे को डांट भी लगायी. लेकिन उन्होंने कभी यह सोचा भी नहीं था कि इतनी छोटी सी बात पर बेटा फांसी लगा लेगा.

पुलिस ने बताया कि रात को खाने-पीने के बाद पूरा परिवार सोने चला गया. बलय साहा व उनकी पत्नी एक कमरे में थे और बेटा बगल के कमरे में सो रहा था. सुबह काफी आवाज देने के बाद भी जब पार्थ ने दरवाजा नहीं खोला तो परिवार के लोगों को कुछ संदेह हुआ. उन्होंने खिड़की से देखा तो पाया कि टीन की छत के पाइप से फंदा लगाकर पार्थ का शरीर लटका हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version