ममता सरकार अपना रही है तुष्टिकरण की नीति : डॉ प्रेम कुमार
मगही भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने किया समर्थन कोलकाता : बिहार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया. इसके साथ ही मगही भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मगही मगध नागरिक संघ की मांग […]
मगही भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने किया समर्थन
कोलकाता : बिहार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया. इसके साथ ही मगही भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मगही मगध नागरिक संघ की मांग का समर्थन किया. डॉ कुमार दुर्गा पूजा के दौरान दौरे पर कोलकाता आये थे.
इस दौरान मगही मगध नागरिक संघ के सचिव उदय शर्मा, सत्यनारायण शर्मा व चमारी शर्मा ने मगही भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर ज्ञापन दिया और उनका अभिनंदन किया. डॉ कुमार ने कहा कि मगही भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को समर्थन करते हैं तथा केंद्र सरकार से मगही को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की अपील करेंगे.
इसके साथ ही बिहार सरकार भी मगही को उसका हक दिलाने लिए प्रक्रिया के तहत कार्य करेगी. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार तुष्टीकरण की नीति अपना रही है. सरकार ने एकादशी के दिन मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी गयी था.
उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद पश्चिम बंगाल सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना पड़ा. उच्च न्यायालय के फैसले से सत्य की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल का दुर्गा पूजा पूरे देश में विख्यात हैं. बंगाल में बड़ी संख्या में बिहार के लोग रहते हैं. वह उनकी कुशलता व समृद्धि की कामना करते हैं.