महिला कांस्टेबल से छेड़खानी, विरोध करने पर चाकू से हमला
कोलकाता. महिला कांस्टेबल से छेड़खानी करने का आरोप एक कांस्टेबल पर लगा है. पीड़िता का आरोप है कि जब उसने छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपी कांस्टेबल ने उस पर धारदार चाकू से प्रहार किया. घटना प्रिंस अनवर साह रोड में देर रात 2.30 बजे की है. पीड़िता ने इसकी शिकायत गरफा थाने में दर्ज […]
कोलकाता. महिला कांस्टेबल से छेड़खानी करने का आरोप एक कांस्टेबल पर लगा है. पीड़िता का आरोप है कि जब उसने छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपी कांस्टेबल ने उस पर धारदार चाकू से प्रहार किया. घटना प्रिंस अनवर साह रोड में देर रात 2.30 बजे की है. पीड़िता ने इसकी शिकायत गरफा थाने में दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत में बताया कि गरफा थाने का एक कांस्टेबल कार्तिक कुमार पाल ने उसके साथ छेड़खानी की.
उसने मना किया तो उसके साथ बुरी हरकत करने के लिए उसे जबरन सुनसान स्थान पर ले जाने लगा. उसने इसका विरोध किया तो कार्तिक ने धारदार चाकू से उसपर प्रहार कर उसे जख्मी करने की कोशिश की. किसी तरह वह वहां से बच निकली और पूरी घटना गरफा थाने की पुलिस को बतायी. इसके बाद आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ गरफा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गयी. दूसरी तरफ आरोपी कांस्टेबल कार्तिक का आरोप है कि महिला कांस्टेबल अपने एक साथी अभिजीत पलित के साथ मिलकर उसे अपशब्द कहे और गाली-गलौज भी किया. जब उसने इसका विरोध किया तो उस पर छेड़खानी का अारोप लगाकर उसे बदनाम करने की साजिश रची गयी.
उसने भी महिला कांस्टेबल व उसके साथी अभिजीत के खिलाफ लिखित शिकायत गरफा थाने में दर्ज करायी है. पुलिस की तरफ से मामले की तह तक जाकर सच्चाई का पता लगाने के लिए दोनों ही पक्ष के शिकायतकर्ताओं से पूछताछ की जा रही है.