पॉलिस के बहाने ले भागे लाखों के गहने

कोलकाता. पॉलिस करने के बहाने एक महिला से लाखों रुपये के गहने लेकर दो युवक फरार हो गये. घटना पार्क स्ट्रीट इलाके के एक फ्लैट के सेकेंड फ्लोर में रहनेवाली पीड़िता शहनाज बेगम के साथ घटी. इस घटना के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत बेनियापुकुर थाने में दर्ज करायी है. ... पाड़िता ने पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 10:37 AM
कोलकाता. पॉलिस करने के बहाने एक महिला से लाखों रुपये के गहने लेकर दो युवक फरार हो गये. घटना पार्क स्ट्रीट इलाके के एक फ्लैट के सेकेंड फ्लोर में रहनेवाली पीड़िता शहनाज बेगम के साथ घटी. इस घटना के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत बेनियापुकुर थाने में दर्ज करायी है.

पाड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके फ्लैट में दो युवक विशेष प्रकार की पॉलिस के जरिये पुराना बर्तन बिल्कुल नया करने आये थे. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि दोनों युवकों की बातों में आकर उसने पहले ब्रांज का बर्तन उसे पॉलिस करने दिया, जिसे दोनों ने पॉलिस के जरिए नया कर दिया. इसके बाद दोनों को उसने कुछ कासा का बर्तन दिया. दोनों ने उसे भी पॉलिस के जरिये बिल्कुल नया कर दिया.

पीड़िता का आरोप है कि दोनों शातिर युवकों ने उससे कहा कि वे सोने व चांदी के गहने भी इसी तरह से बिल्कुल नया कर देंगे. पहले ही बर्तन साफ कर उसे बिल्कुल नया करने के कारण उसे दोनों युवकों पर भरोसा हो गया था. इसलिए उन्होंने युवकों को पॉलिस के लिए अपना दो जोड़ी सोने की चुड़ी और तीन सोने की अंगूठी पॉलिस के लिए लाकर दिया. पीड़िता का आरोप है कि दोनों ने उससे थोड़ा सा हल्दी का पावडर मांगा. महिला हल्दी पावडर लाने किचन में गयी, जब वह लौटकर आयी तो दोनों युवक लाखों के गहने के साथ गायब थे.