तृणमूल व भाजपा समर्थक भिड़े
कोलकाता. टोटो के भाड़ा को लेकर तृणमूल व भाजपा समर्थकों के बीच संघर्ष का मामला सामने आया है. घटना दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप की है. मामले में दो तृणमूल समर्थकों के घायल होने की खबर है. काकद्वीप के हरिपुर से आमतला तक के टोटो भाड़ा को लेकर सोमवार सुबह दो गुटों केे बीच संघर्ष […]
कोलकाता. टोटो के भाड़ा को लेकर तृणमूल व भाजपा समर्थकों के बीच संघर्ष का मामला सामने आया है. घटना दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप की है. मामले में दो तृणमूल समर्थकों के घायल होने की खबर है.
काकद्वीप के हरिपुर से आमतला तक के टोटो भाड़ा को लेकर सोमवार सुबह दो गुटों केे बीच संघर्ष का मामला सामने आया था. आरोप है कि उसी वक्त भाजपा नेता खोकन दास के नेतृत्व में कुछ स्थानीय लोगों ने काकद्वीप अस्पताल मोड़ पर पहुंच कर तृणमूल टोटो यूनियन के कर्मी प्रसेनजित दास से मार-पीट शुरू कर दी. घटना से इलाके और उसके आस-पास तनाव का माहौल बन गया.
मामले की जानकारी पाकर हारवुड प्वॉइंट कोस्टल थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित किया. मामले की शिकायत हारवुड प्वॉइंट कोस्टल थाने में दर्ज करायी गयी है. मामले में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. इलाके की स्थिति अभी सामान्य बतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.