रेड रोड पर दुर्गा पूजा कार्निवल आज
कोलकाता. दुर्गा प्रतिमाआें का विसर्जन दशमी से ही आरंभ हो चुका है, पर दुर्गा पूजा का खुमार अभी भी महानगर पर छाया हुआ है. अब लोगों को पूजा कार्निवल का इंतजार है. मंगलवार को दुर्गा प्रतिमाआें की शोभायात्रा के लिए रेड रोड पूरी तरह तैयार है. इसके लिए रेड रोड को दुलहन की तरह सजाया […]
कोलकाता. दुर्गा प्रतिमाआें का विसर्जन दशमी से ही आरंभ हो चुका है, पर दुर्गा पूजा का खुमार अभी भी महानगर पर छाया हुआ है. अब लोगों को पूजा कार्निवल का इंतजार है. मंगलवार को दुर्गा प्रतिमाआें की शोभायात्रा के लिए रेड रोड पूरी तरह तैयार है. इसके लिए रेड रोड को दुलहन की तरह सजाया गया है. मंगलवार शाम पांच बजे से रेड रोड पर यह कार्यक्रम आरंभ होगा. महानगर के इस अतिव्यस्त सड़क के दोनों आेर गैलरी बनायी गयी है. जहां बैठ कर लोग इस कार्निवल का मजा उठायेंगे. लगभग 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है.
इस बार चंदननगर की विख्यात लाइटिंग रेड रोड कार्निवल का एक बड़ा आकर्षण होगी. रौशनी के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाआें की सफलता को पेश किया जायेगा.
कार्निवल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं मौजूद रहेंगी. बड़ी संख्या में विदेशी कांस्यूलेट एवं विदेशी पर्यटकों को भी कार्निवल देखने के लिए आमंत्रित किया गया है.
67 पूजा कमेटियां भाग लेंगी : कार्निवल में कुल 67 पूजा कमेटियां भाग लेंगी. प्रत्येक को दो मिनट का समय दिया जायेगा. प्रत्येक पूजा कमेटी अपने साथ चार वाहन एवं अत्यधिक 50 लोग रख सकते हैं. प्रत्येक दल के साथ कोलकाता पुलिस का एक अधिकारी भी रहेगा, जो उनकी सहायता करने के साथ-साथ उन्हें उचित परामर्श भी देगा. पिछली बार पूजा कार्निवल में 35 पूजा कमेटियों ने भाग लिया था. विश्व बांग्ला व पुरश्री पुरस्कार विजेता सभी पूजा कमेटियां इस कार्निवल में भाग लेंगी.
ट्रैफिक जाम की आशंका
कार्निवल को केंद्र कर ट्रैफिक जाम की बड़ी आशंका है. हालांकि कोलकाता पुलिस दावा कर रही है कि ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारू रखने व संभालने के लिए हम लोग विशेष व्यवस्था करेंगे. कार्निवल देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आयेंगे. उनका ध्यान रखते हुए मेट्रो रेल ने अतिरिक्त ट्रेन चलाने की घोषणा की है. सोमवार को कुछ कलाकारों ने रेड रोड कार्निवल के लिए रंगारंग कार्यक्रम का अभ्यास किया, जिसमें नृत्यांगना डोना गांगुली भी शामिल थीं.