वार्ड छह में डेंगू का कहर

कोलकाता: महानगर में फैला डें‍गू का संक्रमण अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. महानगर में डेंगू अब महामारी का रूप धारण कर चुकी है. जानकारी के अनुसार कोलकाता के छह नंबर वार्ड में डेंगू का कहर बरप रहा है. वार्ड के एक ही इलाके के चार लोग मच्छर जनित बीमारी के चपेट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 10:02 AM
कोलकाता: महानगर में फैला डें‍गू का संक्रमण अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. महानगर में डेंगू अब महामारी का रूप धारण कर चुकी है. जानकारी के अनुसार कोलकाता के छह नंबर वार्ड में डेंगू का कहर बरप रहा है. वार्ड के एक ही इलाके के चार लोग मच्छर जनित बीमारी के चपेट में हैं. डेंगू के मरीजों को आरजी कर मेडिकल कॉलेज सहित तीन अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल कराया गया है.

वहीं, सितंबर से अब तक वार्ड में 150 से अधिक लोग इस बीमारी के चपेट में आ चुके हैं. महानगर में 400 से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में हैं, जबकि छह से अधिक लोगों‍ की मौत हो चुकी है. वहीं, निगम के अनुसार महानगर में हर साल की तुलना में इस वर्ष डेंगू का प्रकोप कम हैं. लेकिन छह नंबर वार्ड के स्थानीय पार्षद सुमन सिंह के अनुसार डेंगू के मामले पूरे महानगर में देखे जा रहे हैं. ऐसे में छह वार्ड में डेंगू के मरीजों का पाया जाना नयी बात नहीं.

डेंगू पीड़ित मरीजों‍ के नाम :डेंगू पीड़ितों के नाम मोहम्मद आकिब कुरैशी (20), नेहा मुस्ताक (19), कंचन हिलोरी (16) व संजू (7) हैं. जानकारी के अनुसार आकिब कुरौशी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. वहीं नेहा मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी, कंचन चिड़िया मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल जबकि संजू फूल बागान स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है.
इलाके में साफ-सफाई नहीं : डेंगू पीड़ित अाकिब कुरैशी के पिता मोहम्मद अफसर कुरैशी ने बताया कि इलाके में साफ-सफाई का अभाव है. सफाई के अभाव में सितंबर से अब तक 150 से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. इलाके में नालों की सफाई ठीक तरह से नहीं की जाती है. डेंगू पीड़ित उक्त सभी मरीज इलाके के झील रोड कम्पाउंड के रहनेवाले हैं.
डेंगू की समस्या केवल छह नंबर वार्ड की नहीं है. यह मच्छर जनित बीमारी है. पूरे महानगर से डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. बारिश के दौरान इस बीमारी का प्रकोप देखा जाता है. वैसे साफ-सफाई पर पूरा ध्यान रखा जाता है. निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित रूप से वार्ड में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाता है.
सुमन सिंह, पार्षद 6 नंबर वार्ड, कोलकाता नगर निगम

Next Article

Exit mobile version