बाबुल सुप्रियो ने की मुकुल की सांगठनिक क्षमता की तारीफ, कहा आलाकमान लेगा फैसला

कोलकाता: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को मुकुल राय की सांगठनिक क्षमताओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुकुल राय को भाजपा में शामिल करने पर फैसला पार्टी आलाकमान करेगा. केंद्रीय भारी उद्योग व सार्वजनिक उपक्रम राज्य मंत्री ने यहां पार्टी की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 10:03 AM
कोलकाता: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को मुकुल राय की सांगठनिक क्षमताओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुकुल राय को भाजपा में शामिल करने पर फैसला पार्टी आलाकमान करेगा.
केंद्रीय भारी उद्योग व सार्वजनिक उपक्रम राज्य मंत्री ने यहां पार्टी की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्हें पार्टी में शामिल किया जाना है या नहीं, इस पर पार्टी आलाकमान फैसला करेगा. मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता, क्योंकि मेरे पास इस बारे में सूचना नहीं है. लेकिन मैं यह अवश्य कहूंगा कि मुकुल राय एक अच्छे संगठनकर्ता हैं और उन्हें उनकी सांगठनिक क्षमताओं के लिए जाना जाता है.
श्री राय के निकट भविष्य में भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने हाल में कहा था कि उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं है. हालांकि, घोष ने माना था कि श्री राय नयी दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में हैं.
संयुक्त महासचिव (संगठन) शिव प्रकाश समेत प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पश्चिम बंगाल में पार्टी संगठन के समक्ष विभिन्न सांगठनिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. भाजपा सूत्रों के अनुसार हालांकि बैठक सिर्फ सांगठनिक पहलुओं पर केंद्रित तय थी, लेकिन श्री राय के मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है, क्योंकि पार्टी के कई नेता मुकुल राय को पार्टी में शामिल किये जाने के खिलाफ हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पूर्व विश्वासपात्र मुकुल राय ने 25 सितंबर को कहा था कि वह दुर्गा पूजा के बाद पार्टी से इस्तीफा दे देंगे. इसके बाद तृणमूल ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए छह वर्षों के लिए निकाल दिया था.
भाजपा कार्यालय पहुंची मुकुल की मिठाई
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस से निलंबित नेता मुकुल राय व भाजपा के बीच नजदीकियां बढ़ती ही जा रही है. पार्टी छोड़ने के बाद अब मुकुल राय ने भाजपा से संपर्क बेहतर करने में लगे हुए हैं और इस दुर्गापूजा के विजया दशमी के अवसर पर मुकुल राय ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में मिठाई के साथ अपनी शुभकामनाएं दी है. गौरतलब है कि इससे पहले ही वह एसएमएस के माध्यम से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष को विजया दशमी की हार्दिक बधाई दे चुके हैं. सिर्फ दिलीप घोष ही नहीं, बल्कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी अपनी शुभकामनाएं दी है. मंगलवार को मुकुल राय की ओर प्रदेश भाजपा कार्यालय में औपचारिक रूप से मिठाई के साथ विजया दशमी की बधाई का कार्ड पहुंचा. मुकुल राय द्वारा भेजी गयी मिठाई का स्वाद प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी चखा. हालांकि, मुकुल राय ने यह बधाई वाला संदेश तृणमूल कांग्रेस सुप्रिमो ममता बनर्जी को भी भेजा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी, राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बक्शी, सांसद अभिषेक बनर्जी को भी विजया दशमी की शुभकामनाएं दी है.
छुट्टी के दिन हो कार्निवल : बाबुल
कोलकाता. मुख्यमंंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर मंगलवार की शाम रेड रोड पर मां दुर्गा की बेहतरीन प्रतिमाओं को लेकर कार्निवल का आयोजन किया गया. कार्निवल की प्रशंसा करते हुए भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मां दुर्गा की प्रतिमाओं से सजा यह कार्निवल काफी मनाेरम है. अगर यह छुट्टी के दिन या एक दिन पहले होता, तो और भी अच्छा होता. तब इसे देखने के लिए और अधिक संख्या में लोग आ सकते थे. कार्निवल की वजह से कामकाजी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

वहीं, कार्निवल पर कटाक्ष करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि इस कार्निवल के आयोजन से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पाप कुछ कम होगा, क्योंकि जिस प्रकार से मुहर्रम की वजह से पूजा कमेटियों पर अपना प्रभाव दिखाते हुए उन्होंने विसर्जन पर रोक लगा दी थी, इस आयोजन से उनका पाप थोड़ा कट जायेगा. यह एक प्रकार का प्रायश्चित हो सकता है, क्योंकि मां दुर्गा की प्रतिमाओं को सम्मान के साथ विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा है. वहीं, महानगर की बड़ी पूजा कमेटियों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि महानगर की अधिकांश पूजा कमेटियों के साथ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, मंत्री व विधायक जुड़े हुए हैं. पूजा के आयोजन पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं, अगर वे इतने रुपये का जुगाड़ कर सकते हैं, तो इसका प्रयोग लोगों के लिए क्यों नहीं किया जा रहा. इससे रोजगार के अवसर क्यों नहीं तैयार किया जा रहा, ताकि इसका स्थायी फायदा मिल सके.

Next Article

Exit mobile version