खराब क्वालिटी की ईंट देने पर किशोर का अपहरण

कोलकाता. खराब क्वालिटी की ईंट देने पर शरारती बदमाशों ने ईंट भट्ठा मालिक के बच्चे का अपहरण कर लिया. घटना उत्तर 24 परगना के आमता के कालीतल्ला की है. बरामद किशोर का नाम शेख फिरोज (16) है. वह आमता के पूर्व गाजीपुर का रहनेवाला है. बदमाशों ने उसे आमता से उठाकर महानगर के पार्क स्ट्रीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 10:04 AM
कोलकाता. खराब क्वालिटी की ईंट देने पर शरारती बदमाशों ने ईंट भट्ठा मालिक के बच्चे का अपहरण कर लिया. घटना उत्तर 24 परगना के आमता के कालीतल्ला की है. बरामद किशोर का नाम शेख फिरोज (16) है. वह आमता के पूर्व गाजीपुर का रहनेवाला है. बदमाशों ने उसे आमता से उठाकर महानगर के पार्क स्ट्रीट में लाकर छोड़ दिया.

इधर, वहां ड्यूटी कर रहे साउथ ट्रैफिक गार्ड के कांस्टेबल अरूप मुखर्जी, कांस्टेबल धर्मेंद्र पाठक, भास्कर बरुआ व सिविक वॉलेंटियर अमरेश मंडल की नजर पड़ने पर किशोर को वहां से पार्क स्ट्रीट थाने में भेजा गया. पुलिस के मुताबिक पार्क स्ट्रीट इलाके में 16 वर्षीय किशोर को अकेले देखा गया. उसने बताया कि उसे चार लोग आमता से पकड़कर यहां लाकर छोड़ गये हैं.

आखिरकार चारों उसे यहां लाकर क्यों छोड़े. इस बारे में किशोर ने बताया कि उसके पिता का आमता में ईंट भट्ठा है. खराब क्वालिटी की ईंट देने का आरोप लगाकर चार लोग गुस्से में उसे आमता से उठाकर यहां लाकर छोड़ गये हैं. इस पूरी जानकारी के बाद किशोर के परिवारवालों से संपर्क किया गया. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे परिवारवालों के हवाले कर दिया गया. उसे उठाकर पार्क स्ट्रीट लानेवाले चारों बदमाशों की तलाश हो रही है.

Next Article

Exit mobile version