अब भविष्य में क्या मुहर्रम कार्निवल?
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने रेड रोड पर पूजा कार्निवल को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. श्री चौधरी ने कहा कि सरकारी खर्च पर पूजा कार्निवल के माध्यम से पश्चिम बंगाल में क्या दुर्गा पूजा का तृणमूलीकरण नहीं हो रहा. क्या भविष्य में मुहर्रम कार्निवल देखने को मिलेगा. हिंदुओं को […]
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने रेड रोड पर पूजा कार्निवल को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. श्री चौधरी ने कहा कि सरकारी खर्च पर पूजा कार्निवल के माध्यम से पश्चिम बंगाल में क्या दुर्गा पूजा का तृणमूलीकरण नहीं हो रहा.
क्या भविष्य में मुहर्रम कार्निवल देखने को मिलेगा. हिंदुओं को खुश करने के लिए पूजा कार्निवल हो रहा है, तो मुस्लिमों को खुश करने के लिए शायद यह भी हो. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर पाबंदी की जरूरत नहीं थी. मुख्यमंत्री बंगाल के लोगों को समझ नहीं सकीं. यहां के लोगों को संप्रदाय के आधार पर बांटना ठीक नहीं है.