माकपा की धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील

कोलकाता: माकपा ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की केरल यात्रा का जवाब देने के लिए नौ अक्तूबर को देशव्यापी धरना-प्रदर्शन का एलान किया है. इस दौरान हिंसा और सांप्रदायिकता का विरोध किया जायेगा. गुरुवार को माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने प्रस्तावित कार्यसूची को सफल बनाने का आह्वान किया है. माकपा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 10:15 AM
कोलकाता: माकपा ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की केरल यात्रा का जवाब देने के लिए नौ अक्तूबर को देशव्यापी धरना-प्रदर्शन का एलान किया है. इस दौरान हिंसा और सांप्रदायिकता का विरोध किया जायेगा. गुरुवार को माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने प्रस्तावित कार्यसूची को सफल बनाने का आह्वान किया है.
माकपा की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में पार्टी के प्रदेश सचिव ने आरोप लगाया है कि भाजपा और आरएसएस विभाजन की राजनीति कर रही है. पूरे देश में हिंसा और सांप्रदायिकता को बढ़ावा मिल रहा है. इसके खिलाफ वामपंथी लगातार आंदोलनरत हैं. यही वजह है कि वामपंथियों पर हमला किया जा रहा है. केरल में वामपंथी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है.
त्रिपुरा में सांप्रदायिक ताकतों के जरिये हिंसा फैलाने की कोशिश जारी है. देश के अन्य हिस्सों में भी वामपंथी कार्यालयों पर हमले किये जा रहे हैं. माकपा कार्यकर्ताओ‍ं पर होने वाले हमले का विरोध जनवादी तरीके से किया जायेगा. नौ अक्तूबर को माकपा केंद्रीय कमेटी ने देश व्यापी विरोध दिवस पालन करने का ऐलान किया है और राज्य के हर हिस्सों में माकपा की ओर से विरोध सभा व प्रदर्शन किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version