पहाड़ को अशांत करना चाहती है भाजपा : पार्थ
कोलकाता: दार्जिलिंग सफर पर गये प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर हुए हमले की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा शांत पहाड़ को अशांत करने की कोशिश कर रही है. दिलीप घोष दार्जिलिंग में बगैर प्रशासन की जानकारी के गये और अपने साथ गुंडों की […]
कोलकाता: दार्जिलिंग सफर पर गये प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर हुए हमले की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा शांत पहाड़ को अशांत करने की कोशिश कर रही है. दिलीप घोष दार्जिलिंग में बगैर प्रशासन की जानकारी के गये और अपने साथ गुंडों की फौज लेकर गये थे. इससे नाराज लोगों ने उनका विरोध किया. पार्थ चटर्जी ने कहा कि यह सब भाजपा की सोची-समझी साजिश है, जिसका मुखौटा उतर रहा है. ममता बनर्जी के नेतृत्व और पहल से पहाड़ की स्थिति स्वाभाविक हो रही थी. लेकिन भाजपा दंगा फैलाने में पारंगत है, उसी की कड़ी के तहत उनका यह सफर हुआ था.
गौरतलब है कि दार्जलिंग के सफर पर गये भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला हुआ जिसे लेकर भाजपा आरोप लगा रही है कि तृणमूल कांग्रेस ने बाहर से गुंडे बुलाकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करवाया है. गुंडों को प्रशासन की शह मिली थी, इसलिए कहीं भी पुलिस दिलीप घोष को सुरक्षा नहीं दे पायी.
इस पर पार्थ चटर्जी ने कहा कि कल तक दिलीप घोष दावा कर रहे थे कि पहाड़ में तृणमूल कांग्रेस का नामोनिशान नहीं है. अब उन पर हमले की बात कह कर आरोप लगा रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया है. आखिर उनकी कौन-सी बात सही है. क्यों नहीं वह प्रशासन को जानकारी देकर वहां गये. क्यों वह गुंडों की फौज लेकर शांत पहाड़ को अशांत करने गये. यह सब भाजपा जान-बूझकर कर रही है ताकि बंगाल में अशांति फैले. बंगाल की जनता सब कुछ जानती है और समझ रही है वह ममता बनर्जी के नेतृत्व में इन सब हालात से निपटने के लिए तैयार है.
अटल व मोदी एक नहीं : उधर, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने नाम लिये बगैर मुकुल राय को गद्दार और विश्वासघातक कहा. तृणमूल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्थ चटर्जी ने कहा कि उन्हें लेकर पार्टी जो सोच रही थी, वह आज सही साबित हो रही है. खुद को हिंदू साबित करने के लिए वह भाजपा की शरण में गये. जबकि किसी ने उनके हिंदू नहीं होने पर कोई सवाल भी नहीं उठाया था. पार्टी उसके मंसूबों को पहले ही भांप गयी थी, इसलिए वह उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर रही थी. उनका आचरण गद्दार व विश्वासघातक जैसा है.
पार्थ चटर्जी ने कहा : कांचरापाड़ा का लड़का आज खुद को हिंदू साबित करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के साथ भाजपा की गठबंधन की बात कह रहा है. उन्हें यह पता नहीं कि अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी एक नहीं हैं. तृणमूल कांग्रेस के साथ भाजपा तब गयी थी, जब उसका नेतृत्व अटल बिहारी वाजपेयी कर रहे थे. लेकिन जैसे ही मोदी और अमित शाह उसका नेतृत्व करने लगे, तो तृणमूल कांग्रेस ने उससे हर तरह का संबंध तोड़ लिया. ऐसे में आरोप लगानेवाले को खुद पता है कि ममता बनर्जी के बिना उनकी हैसियत क्या होगी. हम लोग उस पर पैनी नजर रखे हुए हैं. हमें भी पता है कि वह हर मीटिंग में कम से कम पांच बार ममता बनर्जी का नाम लेते हैं. अगर उनमें दम है, तो वह राज्य की 294 सीटों में से किसी एक पर उतरें. उन्हें उनकी हैसियत का अंदाजा हो जायेगा.
प्रस्ताव आने पर विचार होगा : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा और लोकसभा का चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर अब तक पार्टी के पास कोई प्रस्ताव चुनाव आयोग ने नहीं भेजा है. लिहाजा इस पर कोई प्रतिक्रिया देने का सवाल ही नहीं उठता. जब प्रस्ताव आधिकारिक रूप से उनके पास आयेगा, तो पार्टी में उस पर चर्चा होगी. इसके बाद पार्टी का स्टैंड क्या होगा, वह बता दिया जायेगा.
दिलीप घोष पर हमले के िखलाफ भाजपा का जुलूस
कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर हुए हमले के विरोध में पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. उत्तर कोलकाता जिला अध्यक्ष दिनेश पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय से धिक्कार जुलूस निकाला. वहीं बड़ाबजार में सुनील सोनकर के नेतृत्व में जुलूस निकला, काशीपुर में पारस यादव और खिदिरपुर में इरशाद अहमद के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. प्रदेश अध्यक्ष पर हुए हमले से भाजपा कार्यकर्ता काफी गुस्से में थे, जिसको देखते हुए जुलूस के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी मुस्तैद रहे. सुनील सोनकर ने कहा कि जिस तरह प्रदेश अध्यक्ष पर हमला हुआ है उससे साबित होता है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. ममता बनर्जी के नेतृत्व में उनके गुंडे विरोधी दल के कार्यकर्ताओं पर जिस तरह से निशाना साध रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि प्रशासन पूरी तरह बेबस है.
हावड़ा में भी प्रदर्शन : प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ मारपीट करने के विरोध में गुरुवार शाम को बंगवासी मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पथावरोध किया. मंडल अध्यक्ष सुधीर सिंह के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर ओमप्रकाश सिंह, पिकलु दास, आनंद राय सहित मंडल स्तर के भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे. मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप से अवरोध खत्म हुआ.