मदन मित्रा के घर पहुंची सीबीआइ

कोलकाता. नारद स्टिंग मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की टीम गुरुवार सुबह पूर्व परिवहन मंत्री व कमरहट्टी विधानसभा सीट के विधायक मदन मित्रा के घर पहुंची. वहां तकरीबन दो घंटे तक सीबीआइ की टीम मौजूद रही. सूत्रों के मुताबिक नारद स्टिंग मामले में जुड़े अभियुक्तों से पूछताछ करने के बाद अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 10:33 AM

कोलकाता. नारद स्टिंग मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की टीम गुरुवार सुबह पूर्व परिवहन मंत्री व कमरहट्टी विधानसभा सीट के विधायक मदन मित्रा के घर पहुंची. वहां तकरीबन दो घंटे तक सीबीआइ की टीम मौजूद रही. सूत्रों के मुताबिक नारद स्टिंग मामले में जुड़े अभियुक्तों से पूछताछ करने के बाद अब पूरे मामले का नाट्य रुपांतरण किया जा रहा है. अर्थात नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यु सैम्युएल स्टिंग ऑपरेशन के दौरान जिन आरोपियों के घर में रुपये की डिलिंग करने गये थे, ठीक उसी तरह सीबीआइ की टीम भी इसी तरह उन आरोपियों के घर जा रही है.

मैथ्यु किन रास्ते से घर में आये थे, किन कमरे में रुपये की डिलिंग हुई थी, इसके अलावा डिलिंग के समय मैथ्यु कमरे में कहां-कहां घुमे थे. सभी जगहों पर सीबीआइ की टीम भी गयी. बताया जा रहा है कि इस दौरान सीबीआइ के अधिकारी पूरे स्थल की विडियोग्राफी करने के अलावा वहीं की तस्वीर भी कमरे में कैद की.

इस मामले में मदन मित्रा का कहना था कि उन्होंने सीबीआइ अधिकारियों की जांच में पूरी मदद की है. इसके पहले भी पूछताछ के दौरान उन्होंने सीबीआइ की मदद की थी, क्यों की वह भी चाहते हैं कि नारद स्टिंग कांड की हकीकत लोगों के सामने आये. आगे भी सीबीआइ की टीम को जब भी उनकी मदद की जरुरत होगी, वह मदद करेंगे. ज्ञात हो कि इसके एक दिन पहले सीबीआइ की टीम आरामबाग लोकसभा सीट की सांसद अपरुपा पोद्दार के घर जाकर वहां जांच कर चुकी है. मैथ्यु वहां कब गये थे, रुपये की डिलिंग कहां हुई थी. पूरे स्थल की जांच करने के बाद गुरुवार को मदन मित्रा के घर पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version