स्टोन इंडिया लिमिटेड बंद

कोलकाता. महानगर के तारातल्ला इलाके में स्थित स्टोन इंडिया लिमिटेड को प्रबंधन की ओर से अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गयी है. इससे यहां कार्यरत 500 श्रमिक बेरोजगार हो गये. पिछले चार महीनों से कर्मचारियों काे वेतन भी नहीं मिला है. वैसे में अचानक प्रबंधन की ओर से तालाबंदी की नोटिस से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 10:45 AM
कोलकाता. महानगर के तारातल्ला इलाके में स्थित स्टोन इंडिया लिमिटेड को प्रबंधन की ओर से अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गयी है. इससे यहां कार्यरत 500 श्रमिक बेरोजगार हो गये. पिछले चार महीनों से कर्मचारियों काे वेतन भी नहीं मिला है. वैसे में अचानक प्रबंधन की ओर से तालाबंदी की नोटिस से ये लोग सकते हैं. प्रबंधन की ओर से भारतीय प्रतिभूति बोर्ड को कंपनी के बंद करने के लिए श्रमिक समस्या की बात कही गयी है. लेकिन स्थिति यह है कि कपंनी के पास 200 करोड़ रुपये का आर्डर है. इतना ही नहीं पिछले छह सालों में एक बार भी उत्पादन बंद नहीं हुआ है. यहां तक की पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिलने के बाद भी कपंनी में लगातार उत्पादन जारी रहा है.
कंपनी का इतिहास : वर्ष 1931 में ब्रिटेन की जेस्टोन एंड कंपनी की सहायक से पूरी तरह डंकन समूह के अधीन भारतीय कंपनी स्टोन इंडिया लिमिटेड के नाम से उत्पादन कर रही है. कंपनी मूलत: भारतीय रेल के लिए ही विभिन्न सामानों का उत्पादन करती है. बाद में यह कंपनी मेट्रो रेल के लिए भी सामनों का उत्पादन करती है. इस कंपनी का स्वामित्व डंकन समूह के चेयरमैन जीपी गोयनका के पास है.
ट्रेड यूनियन नेता विजय कुमार झा ने बताया कि पूजा के समय कंपनी ने 1.33 फीसदी की दर से बोनस का भुगतान किया था. हालांकि कंपनी के पास श्रमिकों के चार महीने का वेतन बकाया है. उन्होंने बताया कि 30 नंबवर को अचानक कंपनी ने अस्थायी रूप से बंद होने का नोटिस लगा दिया था. श्रमिक असंतोष के सवाल पर श्री झा ने कहा कि बकाया वेतन आदि को लेकर यूनियन की ओर से मांग की गयी थी. लेकिन श्रमिकों ने कभी उत्पादन बंद नहीं किया. कंपनी भारतीय रेल के अलावा मेट्रो रेल को भी इंजीनियरिंग उत्पाद की आपूर्ति करती है. कंपनी के पास रेलवे को सामान की आपूर्ति करने का करोड़ों का आर्डर है. शुक्रवार को इस समस्या पर श्रमिक यूनियन व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ डंकन हाउस में बैठक होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version