Advertisement
बंगाल : कुणाल ने एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस को दी धमकी, लिया इंद्राणी का नाम
कुणाल ने एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस को दी धमकी कहा : सारधा चिटफंड से अवैध रूप से सुविधा और धन लिये नेताओं के नाम का कर देंगे सार्वजनिक कोलकाता. एक बार फिर सांसद कुणाल घोष अपने फेसबुक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गये हैं. इस बार उन्होंने सारधा कांड में अभिनेत्री इंद्राणी हाल्दार […]
कुणाल ने एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस को दी धमकी
कहा : सारधा चिटफंड से अवैध रूप से सुविधा और धन लिये नेताओं के नाम का कर देंगे सार्वजनिक
कोलकाता. एक बार फिर सांसद कुणाल घोष अपने फेसबुक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गये हैं. इस बार उन्होंने सारधा कांड में अभिनेत्री इंद्राणी हाल्दार का नाम घसीट लिया है.
अपने फेसबुक पोस्ट पर सारधा के कार्यक्रम में भाषण दे रही इंद्राणी हाल्दार को फोटो के साथ युवा तृणमूल कांग्रेस की सभा में पार्टी में शामिल हो रही इंद्राणी की तस्वीर देकर उन्होंने पूरी पार्टी को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर पार्टी में आंतरिक जांच आयोग बना कर पूरे मामले में उनका पक्ष रखने की मांग की है. अपने फेसबुक पोस्ट पर इंद्राणी की दोनों तस्वीरों को देकर वह साबित करना चाह रहे हैं कि सारधा मामले में तृणमूल कांग्रेस आकंठ डूबी हुई है और उनको केवल बलि का बकरा बना रही है.
इसके साथ ही उन्होंने धमकी दी है कि तृणमूल कांग्रेस के कितने नेता सारधा चिटफंड से अवैध रूप से सुविधा और धन लिये हैं, वह भी वो सार्वजनिक कर देंगे. उल्लेखनीय है कि खुद को आज भी तृणमूल कांग्रेस का सिपाही माननेवाले कुणाल घोष को पार्टी के अंदर अपनी बात रखने के लिए जगह नहीं दी जा रही है. लिहाजा वह अपनी बात सोशल मीडिया के मार्फत फेसबुक पर रख रहे हैं और इस पर लोग चर्चा भी कर रहे हैं. इसी कड़ी के तहत उन्होंने इंद्राणी हाल्दार के साथ सारधा कनेक्शन जोड़ते हुए पार्टी को आंतरिक जांच आयोग बनाने का चैलेंज दे रहे हैं.
उन्होंने अपने फेसबुक पर दो फोटो डाले हैं. एक में ममता बनर्जी इंद्राणी को पार्टी में शामिल करा रही हैं. जिस पर उन्होंने लिखा है कि वह किसी पर व्यक्तिगत आक्रमण नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनको क्यों बलि का बकरा बनाया जा रहा है. वे भारतीय कानून के दायरे में अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं और लड़ेंगे, लेकिन जो लोग आरोपी हैं और फायदा लिये हुए हैं वो सत्ता की मलाई कैसे खा रहे हैं. पार्टी उनको क्यों मदद कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement