फुटबॉलर की मौत पर राजनीति गरमायी

हुगली. फुटबॉलर स्नेहाशीष दासगुप्ता (22 ) की मौत पर राजनीति गरमा गयी है. रविवार को मृत फुटबॉलर के परिजनों से श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी मिले. सेफ डेमोक्रेटिक फोरम के सदस्य भी मुलाकात करने पहुंचे थे. सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि कानून अपना काम अपने तरीके से कर रहा है. दोषी के खिलाफ पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 9:40 AM
हुगली. फुटबॉलर स्नेहाशीष दासगुप्ता (22 ) की मौत पर राजनीति गरमा गयी है. रविवार को मृत फुटबॉलर के परिजनों से श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी मिले. सेफ डेमोक्रेटिक फोरम के सदस्य भी मुलाकात करने पहुंचे थे. सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि कानून अपना काम अपने तरीके से कर रहा है. दोषी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेंगी.

उन्होंने माकपा पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके अपने हाथ खून से रंगे हैं, वह दूसरे की मौत पर क्या संवेदना व्यक्त करेंगे. वे लोग सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए मृतक के परिजन से मिलगें. फुटबॉलर को न्याय दिलाने में राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच में कोई लापरवाही नहीं करने का निर्देश दिया है.

सांसद के जाने के बाद सेफ डेमोक्रेटिक फोरम के सदस्य पहुंचे, जिसमें पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली, कोलकाता के पूर्व मेयर विकास रंजन भट्टाचार्य, भारती मुखर्जी सहित अन्य शामिल थे. विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि हमलोग दासगुप्ता परिवार की कानूनी सहायता करेंगे. अपराधी बच नहीं पायेगा. अशोक गांगुली ने कहा है कि मौजूदा सरकार में अपराधियों को बचाने की कोशिश हो रही है.
मृत फुटबॉलर के घर पहुंचे मन्नान
श्रीरामपुर के तारापुकुर में फुटबालर स्नेहाशीष दासगुप्ता की हत्या के मामले में आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की गयी है. रविवार कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान, वकील व पूर्व मेयर विकास रंजन भट्टाचार्य, पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली सहित अन्य बुद्धिजीवी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे व हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया.

Next Article

Exit mobile version