29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकुल राय ने दिल्ली में कैलाश विजयवर्गीय से की भेंट, भाजपा में आने की चर्चा को मिला बल

नयी दिल्ली : ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेसकेबागी नेतामुकुल राय ने आज दिल्ली में भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बादपूर्व से चल रही इस चर्चा को बल मिला है कि मुकुल रायभाजपा में शामिल होंगे. कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी है और ऐसे में उनके […]

नयी दिल्ली : ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेसकेबागी नेतामुकुल राय ने आज दिल्ली में भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बादपूर्व से चल रही इस चर्चा को बल मिला है कि मुकुल रायभाजपा में शामिल होंगे. कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी है और ऐसे में उनके सलाहव सिफारिश के बाद भीबंगाल में भाजपा अन्य पार्टी के किसी नेता को अपनी पार्टी में शामिल करेगी. मुकुल राय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व उपाध्यक्ष रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों ममता बनर्जी से मतभेद के कारणपार्टी से उन्होंने दूरी बना ली थी और एलान किया था कि वे दुर्गा पूजा के बाद पार्टी वसंसद की सदस्यता छोड़ देंगे. इससे पहले पार्टी ने उन्हें संसदीय दल के नेता पद सेहटा दिया था.

पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के नोआपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है, जहां से यह संभावनाभी जतायी जा रही है कि मुकुल राय केभाजपा में आने पर पार्टी उन्हें उम्मीदवार बना सकती है.मुकुल राय की राज्यसभा की सदस्यता का कार्यकाल अप्रैल 2018 में पूरा होगा. यानी छह महीने हीवे सांसद रहेंगे,ऐसेमेंवेआगेकीरणनीतिकेतहतपूर्व में ही पदछोड़सकतेहैं.

मुकुल राय काे तृणमूल छोड़ने के एलान के साथ पार्टी ने किया सस्पेंड, भाजपा में जाने की अटकलें

भाजपा में क्या हो सकती है मुकुल राय की उपयोगिता?

मुकुल रायअच्छे संगठनकर्ता हैं.ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस जैसी नयी पार्टी के संगठन को खड़ा करने में उन्होंने जबरदस्त योगदान दिया था. भाजपा उनके इस कौशल का अब अपने लिए उपयोग करना चाहती है. पश्चिम बंगाल में भाजपा तेजी से अपनी जड़ें जमा रही है, लेकिन अभी उसे सत्ता में आने के लिए लंबासफर तय करना होगा. पश्चिम बंगाल में पार्टी ने कई चेहरों को आगे किया है, लेकिन जमीनी समझ वाले मुकुल राय के आने से पार्टीसंगठन मेंएक अलग तरह की सक्रियता देखने को मिल सकती है.

असमंजस: ऋतब्रत और अधीर संग मुकुल की बैठक को लेकर सियासी हलचल बढ़ी, मुकुल राय को लेकर सस्पेंस बरकरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें