profilePicture

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का सीएम करेंगी उद्घाटन

मालदा : कोलकाता से रिमोर्ट कंट्रोल के जरिये 11 नवंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चांचल महकमा के सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल एवं ब्लड बैंक का उद्घाटन करेंगी. उसी दिन मुख्यमंत्री पांसकुड़ा एवं गोपी बल्लभपुर में सरकारी अस्पताल तथा ब्लड बैंक का उद्घाटन भी करेंगी. इसके साथ ही मालदा मेडिकल कॉलेज के बाद चांचल अस्पताल में दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 9:41 AM
an image
मालदा : कोलकाता से रिमोर्ट कंट्रोल के जरिये 11 नवंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चांचल महकमा के सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल एवं ब्लड बैंक का उद्घाटन करेंगी. उसी दिन मुख्यमंत्री पांसकुड़ा एवं गोपी बल्लभपुर में सरकारी अस्पताल तथा ब्लड बैंक का उद्घाटन भी करेंगी. इसके साथ ही मालदा मेडिकल कॉलेज के बाद चांचल अस्पताल में दूसरे ब्लड बैंक की शुरूआत होगी.

सोमवार को मालदा के सीएमओएच डॉ. सैयद शाहजहां शिराज ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 11 तारीख को उद्घाटन से पहले सुबह 10 बजे रक्तदान जीवनदान नाम से एक रैली भी निकाली जायेगी. इस रैली में जिला अधिकारी कौशिक भट्टाचार्य, मालदा जिला परिषद की सभाधिपति सरला मुर्मू के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग के तमाम आला अधिकारी शामिल होंगे.

उसी दिन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रिमोर्ट के जरिये मुख्यमंत्री अस्पताल एवं बल्ड बैंक का उद्घाटन करेंगी. यहां उल्लेखनीय है कि राज्य में सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चांचल महकमा अस्पताल को सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल बनाने की घोषणा की थी.

अब यह अस्पताल बनकर तैयार हो गया है. इसमें कुल 300 बेडों की व्यवस्था है. नवजात के लिए एसएएनसीयू, एसडीयूसी सहित कई अत्याधुनिक विभागों की यहां स्थापना की गई है. इससे पहले सड़क दुर्घटना के बाद आवश्यक इलाज अथवा जटिल ऑपरेशन के लिए रक्त की कमी की बड़ी समस्या होती थी. डॉक्टर चाह कर भी रक्त के अभाव में सर्जरी नहीं कर पाते थे. अब ब्लड बैंक की स्थापना हो जाने के बाद यह समस्या भी दूर हो जायेगी.


पहले ब्लड बैंक नहीं होने से सर्जरी के रोगियों को यहां से मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता था. डॉक्टरों का कहना है कि ब्लड बैंक के बन जाने से रोगियों की चिकित्सा तो ठीक तरह से हो ही पायेगी, साथ ही डॉक्टरों को भी समस्या नहीं होगी. इधर, स्वास्थ्य विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में इस अस्पताल में 25 डॉक्टर एवं 60 नर्सों की आवश्यकता है. चांचल-1 के पीएमओएच डॉ. प्रदीप बारूई ने बताया है कि 11 तारीख को मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगी. यह एक बड़ी खुशी की खबर है.

Next Article

Exit mobile version