50 लाख के जेवरात लेकर भागा नौकर
कोलकाता. फ्लैट से तकरीबन 50 लाख रुपये के जेवरात ले भागने का आरोप एक नौकर पर लगा है. घटना शेक्सपीयर सरणी इलाके के वूड स्ट्रीट की है. फ्लैट के मालिक श्री कुमार मूंधड़ा (49) ने इसकी शिकायत शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि वूड स्ट्रीट में एक […]
कोलकाता. फ्लैट से तकरीबन 50 लाख रुपये के जेवरात ले भागने का आरोप एक नौकर पर लगा है. घटना शेक्सपीयर सरणी इलाके के वूड स्ट्रीट की है. फ्लैट के मालिक श्री कुमार मूंधड़ा (49) ने इसकी शिकायत शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि वूड स्ट्रीट में एक इमारत के नौवें तल्ले में उनका फ्लैट है.
फ्लैट में आठ दिन कोई नहीं था, लेकिन नौकर सुरेंदर यादव रोजाना वहां सफाई के लिए आया करता था. परिवार के सदस्य लौट कर आये तो घर में सामान बिखरा पड़ा था. घर की आलमारी की जांच करने पर अंदर जेवरात गायब थे. कुल जेवरात की कीमत तकरीबन 50 लाख रुपये के करीब है. इसके बाद काफी बार नौकर से संपर्क करने के बावजूद उससे संपर्क नहीं हो पाया. जिसके बाद इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में नौकर का पता नहीं चल सका है. आसपास के फ्लैट में काम करने वाले अन्य नौकर से पूछताछ कर सुराग तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.